गुना। गुना रेल्वे स्टेशन पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना द्वारा दिनाँक 07 नवम्बर को भारत स्काउट गाईड के स्थापना दिवस पर जिले के विभिन्न स्काउट और गाईड ने स्टेशन प्रांगण में स्वच्छता सम्बंधित एक नुक्कड़ नाटिका करने का साथ वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम स्काउट गाइड ने भारत में स्काउट गाइड की स्थापना पर प्रकाश डालते हुये बताया कि, आज से बहत्तर वर्ष पूर्व आज के ही दिन, दिनाँक 07 नवम्बर सन 1950 में सर बेडन पॉवेल द्वारा भारत में स्काउट एवं गाइड संस्था का प्रारम्भ किया गया था।उक्त अवसर पर स्काउट गाईड जिला संघ गुना द्वारा स्टेशन पर स्वच्छता सम्बन्धी एक लघु नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति देते हुये सभी से अपने दैनिक जीवन में पल पल स्वछता
अपनाने का आग्रह किया और सभी से इसके प्रति जागरूक रहने की अपील की, तत्पश्चात स्काउट एवं गाइड्स द्वारा स्टेशन परिसर में आम एवं जामुन के फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम के अंत में स्टेशन प्रबंधक गुना द्वारा उपस्थित सभी लोगों को फल वितरण एवं सभी को पेन उपहार स्वरूप वितरित किये।
इस अवसर पर स्काउट गाईड जिला संघ गुना के प्रभारी श्री प्रताप नारायण मिश्र एवं अन्य तथा स्टेशन प्रबंधक श्री यू के सक्सेना, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक श्री सुशील पांडेय, वरिष्ठचल लेखा निरीक्षक श्री डी के श्रीवास्तव, मुख्य बुकिंग पार्सल पर्यवेक्षक श्री शरीफ खान, मुख्य माल पर्यवेक्षक श्री अशोक सेन, सहायक मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक श्री अमोल पेंढारकर व अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाईड जिला संघ गुना की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें