शिवपुरी। जिले की शीर्ष सामाजिक एवम व्यापारिक संस्था शिवपुरी चेंबर ऑफ कॉमर्स का दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम चेंबर के अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल एवम सचिव विष्णु अग्रवाल की मौजूदगी के साथ साथ शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार जी एवं शिवपुरी एसपी श्री राजेश सिंह जी चंदेल की गरिमामय उपस्थिति में लक्ष्मी जी पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलन से शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के माल्यार्पण से हुई।
गागर में भर दिया विष्णु जी ने सागर
कार्यक्रम में अपने स्वागत उद्बोधन में चेंबर के सचिव विष्णु अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे शिवपुरी के कलेक्टर श्री अक्षय कुमार हमेशा व्यापारी वर्ग को साथ में लेकर चले और सहयोग पूर्वक खराब परिस्थितियों में भी सहयोग करके परिस्थितियों को सामान्य होने में मदद की। हम उनकी इस बात के लिए सराहना करते हैं। साथ ही शिवपुरी के एसपी राजेश सिंह का स्वागत करते हुए विष्णु अग्रवाल ने कहा कोरोना काल में एसपी साहब की भूमिका बहुत अच्छी रही। एसपी साहब की हम इस बात के लिए तारीफ करना चाहते हैं कि उन्होंने पासपोर्ट बनाने वाले सिस्टम को इतना मजबूत किया है की बिना किसी सिफारिश के बिना किसी परेशानी के 3 से 4 दिन के भीतर पुलिस विभाग की सारी कार्रवाई ऑटोमेटिक हो रही हैं। यह बहुत बड़ी बात है। हम सभी जानते हैं कि पहले कितनी परेशानी हुआ करती थी एसपी साहब की कुशल कार्यप्रणाली का ही यह प्रतीक है। अपने उद्बोधन में विष्णु अग्रवाल ने संस्था के अध्यक्ष अरविंद दीवान की तारीफ करते हुए कहा की चेंबर कार्यकारिणी कोर ग्रुप के सभी सदस्य बड़े ही सामंजस्य पूर्ण तरीके से संस्था के कार्यों को पूरा करते हैं इससे कार्य करना बड़ा आसान हो जाता है। विष्णु जी ने अपने जनप्रतिनिधियों को लेकर कहा कि केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने शिवपुरी में नई-नई 10 से ज्यादा ट्रेनें लाकर जो शिवपुरी के विकास को गति दी है हम उसकी सराहना करते हैं। तो दूसरी तरफ हमारी मध्यप्रदेश शासन की मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी ने शिवपुरी में सिंध परियोजना को पूरा करवाया और अभी हाल ही में इतनी बड़ी थीम रोड की जो सौगात दी है वह शहर के लिए मील का पत्थर है।
तेजी से स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर शिवपुरी को आप सभी मिलकर और आगे ले जाइए: एसपी राजेशएसपी राजेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की पासपोर्ट की समस्या को वह पहले से समझते थे और उन्होंने उस पर सुधार करते हुए काम को आसानबनाया है जिसका लाभ जनता को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा की तेजी से स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर शिवपुरी को आप सभी मिलकर और आगे ले जाइए।कूनो का उदाहरण देते हुए कहा की कार्यक्रम के दिन शिवपुरी का कोई छोटा सा भी होटल खाली नहीं था जिससे साफ हैं की शिवपुरी में भी विकास और रोजगार की उम्मीद बढ़ गई हैं। एसपी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा लक्ष्मी जी की वर्षा आप सभी को खूब होती रहे और आप शहर का चौमुखी विकास में हिस्सा बनते रहे। कार्यक्रम भी इसी तरह होते रहे और आप लोग सब प्रसन्न रहें।
कलेक्टर अक्षय सिंह ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, रोशनी दो तरह की होती है एक दीया और बाती से और एक जो मन के अंदर होती है। इसी तरह रोशनी एक वो जो आपको रोशनी देती है और आपके साथ दूसरों को देती है। आपकी तमन्ना रहती है कि व्यापारी वर्ग दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें। हम शासन के प्रतिनिधि होते हैं तो हमारी जिम्मेदारी भी बनती है की सरकार को भी राजस्व मिलता रहे जो कि व्यापारी द्वारा ही दिया जाता है हम इसके लिए आपको धन्यवाद देते हैं। मैं चाहता हूं कि जब कभी मैं पीछे मुड़कर देखूं तो मुझे लगे कि मेरे कार्यकाल में शिवपुरी में विकास हुआ है इससे हमको मन में खुशी होती है।
स्मृति चिन्ह किए भेंट
कार्यक्रम में कलेक्टर को और एसपी को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह दिए गए जो चेंबर के अध्यक्ष श्री अरविंद दीवान और सचिव विष्णु अग्रवाल ने भेंट किए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन नंदकिशोर राठी द्वारा किया गया। जबकि शेर शायरी के साथ अमिताभ सी आवाज में मन को छू लेने वाला संचालन तरुण अग्रवाल और युवा पुनीत अग्रवाल ने किया।
कई प्रतियोगिताओं में निकाले गए लक्की ड्रा
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथि एवं सदस्यों के लिए एक लकी ड्रा रखा गया। जिसमें सभी को लकी नंबर की पर्ची दी गई। ड्रा निकालकर विजेताओं को पुरस्कृत किया। जबकि कई सवाल जवाबों के द्वारा भी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को रोचक बनाए रखने के लिए महिलाओं की मैचिंग प्रतियोगिता, बच्चों की पाईट्री, पॉकिट में खानदान के पिक, आधार कार्ड, जन्मदिन, एनिवर्सरी इत्यादि प्रतियिग्ताए भी हुई। कार्यक्रम में पत्रकार विपिन शुक्ला और संजीव बांझल ने मिलकर एक गीत गाया। तेरे जैसा यार कहां। जिस पर उन्हें डॉ एमडी गुप्ता, सर्वेश अरोरा, आशीष जैन ने पुरस्कृत किया।चेंबर द्वारा अपने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में चेंबर के संयुक्त अध्यक्ष राहुल गंगवाल, कोषाध्यक्ष अजय बिंदल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम, यूआरसी मेंबर श्री धैर्यवर्धन शर्मा, वरिष्ठ वकील विजय तिवारी, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधिया का स्वागत चेंबर के पदाधिकारी द्वारा किया गया। रामकिशन मित्तल, हेमंत झा, मुकेश जैन, डॉ राजेंद्र गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता आदि द्वारा स्वागत किया गया। कलेक्टर अक्षय सिंह हमेशा की तरह जॉली मूड में थे उन्होंने हास्य विनोद के पल यादों में समाहित करतेहुए नगर के जनहित विषयों को उठाने वाले एडवोकेट विजय तिवारी के साथ फोटो खिंचवाए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें