
धमाका बधाई: जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक प्रेसिडेंट किरण उप्पल को उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य से मिली जोन डायरेक्टर ग्रोथ एंड डेवलपमेंट (जी/डी) की ताजपोशी, लगा बधाईयों का तांता
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक प्रेसिडेंट किरण उप्पल को उनके साल भर के उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य को देखते हुए जोन डायरेक्टर ग्रोथ एंड डेवलपमेंट (जी/डी) नियुक्त किया गया है। श्रीमती किरण उप्पल् का प्रेसिडेंट कार्यकाल बेहद शानदार रहा है जिसके लिए उन्हें जोन में कई पुरुस्कार हासिल हुए। जो अभी हाल ही ओरछा में प्रदान किए गए हैं। श्रीमती किरण उप्पल की इस उपलब्धि पर अमित खंडेलवाल भारत विकास परिषद मंगलम ब्लड ग्रुप, रोटरी क्लब के पूर्व सचिव विकास अग्रवाल, संध्या अग्रवाल सचिव इनरव्हील प्राइड क्लब, ऋतु गोयल, नीरजा खंडेलवाल, गीता शर्मा, वर्षा जैन, गिरीश जैन, प्रवीण गोयल, विपिन शुक्ला, संपादक मामा का धमाका सहित कई अन्य ने किरण जी को बधाई दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें