शिवपुरी। एक तरफ मेडिकल कॉलेज के डॉ हरिओम धाकड़ ने मेडिकल कॉलेज में आये विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, उनके पीए सहित अन्य लोंगो पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने कोतवाली में आवेदन दिया तो दूसरी तरफ जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई। मसलन जब वीरेंद्र रघुवंशी से धमाका ने बात की तो उनका साफ कहना हैं की वह कल अपने किसी रिश्तेदार को देखने मेडीकल कॉलेज गए थे। वहां ड्यूटी पर पदस्थ जूनियर डॉ हरिओम धाकड़ से बात की। उनसे भर्ती महिला मरीज के संबंध में जानने का प्रयास किया कि उनके मरीज की क्या स्थिति है। उसे क्या ट्रीटमेंट दे रहे है। इस बात पर डॉ धाकड़ भड़क गया और कहने लगा कि मुझे कुछ नही पता आप बाहर जाइये, उसके बाद मेरे साथीयों ने उसे बताया कि यह विधायक जी है इनसे इस तरह बात नही करते। इस पर भी डॉ भड़क गया और विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साथ अभद्रता पर उतारू हो गया। वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि उसके बाद उन्होंने कॉलेज के डीन डॉ केबी वर्मा को कॉल कर पूरी जानकारी दी तो डॉ वर्मा ने कहा कि ड्यूटी डॉ से उनकी बात करा दे। जब डॉ से मोबाइल पर बात करवाई तो वह इसी बात को लेकर फिर भड़क गया और गलत जानकारी डीन को देने लगा जिस पर विधायक ने मोबाइल बापिस लेकर डीन से इस बर्ताव की शिकायत की। विधायक की शिकायत पर डीन ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया। जब डीन ने कार्यवाही के लिए लिखा तो वह बचने बचाने के लिए कोतवाली में आवेदन दे रहा है। विधायक ने कहा की यह पहली घटना नही पूरा शहर कोरोना काल से ही मेडीकल कॉलेज से परिचित है। एक वीडियो जारी करते हुए विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा है यह वीडियो ड्यूटी पर तैनात प्रत्यक्ष दर्शी इन्ही के कर्मचारियों का है जो खुद स्वीकार कर रहे है कि डॉ ने अभद्रता की है।
डॉक्टर को कंपाउंडर बोलने से भड़के डॉ धाकड़
दरअसल शिवपुरी मेडिकल कॉलेज कांड के पीछे एक और बात सामने आ रही हैं कि विधायक वीरेंद्र ने भूलवश डॉक्टर को कम्पाउडर बोल डाला था। जिस पर डॉक्टर ने तौहीन समझते हुए भाजपा विधायक के साथ अभद्रता कर डाली। तब समर्थकों ने डॉक्टर को आड़े हाथ ले लिया। बता दें की मेडिकल कॉलेज में मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ डॉक्टरों व स्टाफ द्वारा अभद्रता किये जाने के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें