शिवपुरी। करैर के नया अमोला निवासी रीना (परिवर्तित नाम) का विवाह ग्राम बरौदी निवासी अवध से एक वर्ष पूर्व हुआ था। दोनो के मध्य पारिवारिक समन्वय के कारण विवाद इतना बढ गया कि दोनो को न्यायालय की शरण लेना पडी और न्यायालय प्रदीप कुशवाह प्रथम जिला न्यायाधीश के समक्ष तलाक का दावा दायर किया। जिसका न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह के अथक प्रयास से एवं अभिभाषक अश्विनी शर्मा एवं राजीव सैन की लगातार काउसलिंग से पति पत्नि ने एक दूसरे को हार पहनाकर पुराने विवाद का अंतिम निराकरण किया।
न्यायालय परिसर करैरा में दिनांक 12 नवंबर 2022 नेशनल लोक अदालत का सादे समारोह में शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं जिला न्यायाधीश श्री डीएल सोनिया ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर विवाद विहीन विश्व की कामना के जनक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर लोक अदालत के मंच को विवाद के अंतिम समाधान का केन्द्र बताया। लोक अदालत के आयोजन पर सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम योगी ने सरस्वती वंदना का गायन कर वातावरण को सुमधुर बनाया। न्यायालय करैरा में कुल 06 खण्डपीठ गठित की गई जिसमें 04 खण्डपीठ व्यवहार न्यायाधीश न्यायालयों की एवं 02 खण्डपीठ जिला न्यायाधीश की होकर उक्त खण्डपीठों में कुल 843 प्रकरण रैफर कर रखे गये। जिसमे से समाचार लिखे जाने तक 130 प्रकरण निराकृत हुए। विधुत प्रकरणो के लिये पृथक से खण्डपीठ गठित कर उक्त खण्डपीठ में 28 प्रकरण निराकृत होकर राशि की वसूली विशेष न्यायाधीश डी0एल0सोनिया द्वारा कराई गई। नगरपरिषद करेरा के प्रिलिटिगेटिशन के 22 प्रकरण राशि 56040 रुपए जलकर में एवम समेकित कर के 24 प्रक्रणो में 72600 रुपए की वसूली की गई।न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह, महेश कुमार वर्मा, श्रीकृष्ण बुखारिया, , श्रीमति कमला गौतम, सुश्री मोनिका यादव की खण्डपीठ में प्रकरणों का निराकरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें