शिवपुरी के विकास के लिए सदैव जागरूक अधिवक्ता संजीव बिलगैया से सांसद आत्मीयता औरगर्मजोशी से मिले। साथ ही शहर के विकास की बात के लिए शीघ्र बैठकर मिलने का आश्वासन दिया। अधिवक्ता ने अपने "लॉ चैम्बर " में उन्हे आने का आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस मुलाकात को लेकर संजीव से जब बात हुई तो उनका कहना था कि हमें "कॉंग्रेस-बीजेपी से नहीं शिवपुरी के विकास से मतलब हैं" वो किसी भी योग्य व्यक्ति के साथ मिलकर किया जा सकता हैं। इस मौके पर मोजूद बीजेपी नेता मुकेश चौहान ने कहा की "ये शिवपुरी के विकास की आवाज हैं "।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें