Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: आखिर कब बनेगी शिवपुरी की झांसी रोड, धूल के गुबार ने कोहरे को पीछे छोड़ा, स्वांस रोग फैलने का डर, ईदगाह और जवाहर कॉलोनी मोड़ पर खोदकर छोड़ी सड़क, ठेकेदार बेहद धीमी गति से बना रहा डिवाइडर, आधी रोड पर बंद है ट्रैफिक

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। किसी भी काम में मनमानी देखनी हो तो शिवपुरी आ जाइए। इन दिनों शिवपुरी झांसी लिंक रोड के निर्माण का काम चल रहा है। शहर के झांसी तिराहा यानि अब महाराणा प्रताप चौक से लेकर हवाई पट्टी तक सड़क का निर्माण मनमानी पूर्वक किया जा रहा है। जिससे इस सड़क पर कोहरे की सूरत में उड़ रही बेतहाशा धूल के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग ने जिस ठेकेदार को इस सड़क के निर्माण का काम सौंपा है वह मनमानी कर रहा है और बेहद धीमी गति से काम करने के नतीजे में अब तक केवल कुछ ही हिस्से में डिवाइडर बनाया जा सका है जबकि एक बड़े हिस्से में सड़क आवागमन के लिए बंद कर दी गई है। इतना ही नहीं सड़क के किनारों पर गिट्टी डालकर छोड़ दी गई है जबकि ईदगाह के सामने और जवाहर कॉलोनी के मोड़ पर पहले से खराब सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है जिसके नतीजे में गिट्टियां उभर आई हैं और वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। दिन हो या रात यहां धूल के गुबार उड़ते रहते हैं जिसके नतीजे में आसपास के लोगों का कहना है कि वे स्वांस के रोगी हो जाएंगे।
बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को थीम रोड की तर्ज पर बनाने का काम शुरू कराया है लेकिन जिस ठेकेदार को काम दिया गया है वह किसी छुट भैया ठेकेदार की तर्ज पर सड़क का निर्माण कर रहा है और जिस तरह से वह सड़क का निर्माण कर रहा है उसे देखकर लगता है कि कई सालों में यह सड़क बनकर तैयार हो पाएगी। बीच में कई दिनों तक तो काम भी बंद रहता है लेकिन उसे अधिकारी त्योहारों का नाम दे देते हैं। नतीजा यह है कि यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस कदर उड़ रही धूल जैसे छा रहा कोहरा
झांसी रोड पर सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है जिसके नतीजे में रात दिन धूल उड़ती रहती है। इस उड़ती धूल को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोहरा छाया हो लेकिन हकीकत में यह बेतहाशा धूल के गुबार हैं जो यहां से गुजरने वाले लोगों को स्वास और टीवी के रोगी बना सकते हैं लेकिन इस बात की तनिक भी चिंता अधिकारियों को नहीं है।
नरवाई जलाने से रोकी क्योंकि होता है प्रदूषण इस प्रदूषण का क्या करें कलेक्टर साहब
स्थानीय लोगों ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से कहा है कि उन्होंने खेतों में किसानों को नरवाई जलाने से रोक दिया क्योंकि इससे प्रदूषण फैलता है लेकिन दूसरी तरफ शहर में झांसी रोड के निर्माण के दौरान सड़क खोदकर छोड़ दिए जाने के नतीजे में रात दिन जो धूल उड़ रही है उसे देखने की चिंता कौन करेगा। ठेकेदार को निर्देश देने होंगे कि वह नियमित रूप से यहां पानी का छिड़काव तो करें जिससे धूल न उड़े। साथ ही सड़क निर्माण भी तेजी से किया जाए यह निर्देश जारी किए जाएं। 
हजारों वाहन गुजरते, उनकी आफत
 बता दें कि शिवपुरी झांसी रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं इसके साथ-साथ काली माता मंदिर, बांकडे मंदिर जैसा प्रमुख तीर्थ भी यहां मौजूद है इसके अलावा माधव नेशनल पार्क से लेकर पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाला यह मार्ग खस्ताहाल हो गया है। बांकडे़ मंदिर को जाने वाले भक्त भी इसी सड़क से होकर गुजरते हैं उन्हें भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
जब से छोड़ चीते, तब से आते हैं पर्यटक
शिवपुरी झांसी रोड खराब होने के नतीजे में सिर्फ स्थानीय लोग ही परेशान नहीं है बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जब से कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा है तब से बाहर के पर्यटक भी शिवपुरी होकर आते जाते हैं। भले ही उन्हें फिलहाल चीते देखने को नहीं मिलते लेकिन चीतों का आकर्षण उन्हे टूर पर लेकर आता है ऐसे में वे शिवपुरी के माधव पार्क को भी घूमने जाते हैं लेकिन सड़क की बदहाली को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीमंत जरा ध्यान दीजिए
स्थानीय लोगों ने मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से अनुरोध किया है की इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के सड़क का निर्माण शीघ्र कराने के लिए निर्देशित करें जिससे आम जनता की परेशानी दूर की जा सके। 
एडवोकेट तिवारी के नोटिस का भी आंशिक असर
इस सड़क की बदहाली को लेकर नगर के सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी ने फोरलेन ज्वाइंट से महाराणा प्रताप चौक तक की सड़क को ठीक करवाने लोनिवि के प्रमुख सचिव को नोटिस दिया था। जिसके बाद कुछ हिस्से में ठिगड़े लगाए गए। जबकि बांकदे से खराब सड़क के कुछ हिस्से को अधूरा छोड़कर डामरीकरण किया गया। लेकिन ईदगाह और जवाहर कॉलोनी ज्वाइंट पर सड़क को चलने लायक बनाए जाने की बात जब नोटिस के जवाब में लिखी थी वह गिट्टियों के निकाल देने के बाद सड़क और बदहाल हो चुकी हैं। जिससे लोग वकील साहब और खबर प्रकाशित करने वाले धमाका को भी कोसते नजर आ रहे हैं। लोग सड़क का तेजी से और तरीके से गुणवत्ता पूर्वक निर्माण चाहते हैं न की कछुआ गति से निर्माण जो परेशानी बना हुआ हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129