अब कोर्ट में भरना पड़ेगा मालिकों को जुर्माना
शिवपुरी। शहर की सड़कों पर रविवार को पटाखा फोड़ तेज रफ्तार बुलट दोडाकर कहर बरपाने वाले 2 बुलेट सवार आज ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आतंक बरपाने की सूरत में दोनों बुलट शहर में सड़कों पर तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी। जिन्हें आज ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने दबोच लिया। ताज्जुब की बात यह है कि दोनों ही बुलेट के पीछे नंबर प्लेट पर नंबर तक नहीं लिखे हुए हैं। एक बुलेट पर रसूख दिखाते हुए 'अमन दद्दा' लिखा हुआ हैं जबकि दूसरी बुलेट पर 'हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा' लिखा हुआ है। इन दोनों बुलेट सवारों को आज ट्रैफिक पुलिस ने पकड़कर वाहन जब्त कर यातायात थाने में रख लिए हैं। अब दोनों बुलेट के कोर्ट में चालान पेश किए जाएंगे। उम्मीद है कि तगड़ा जुर्माना होगा।कोलारस की हैं दोनों बुलेट
ट्रैफिक इंचार्ज यादव ने बताया की कोलारस के देहरदा चौराहे निवासी दो भाई ऋषभ जोशी 22 साल और उसका बड़ा भाई मनीष जोशी 24 साल दोनों पुत्र महेश जोशी बुलेट पर सवार होकर दो बुलेट से आतंक बरपा रहे थे। जिन्हे पकड़ा गया। बाइक जब्त की।
ट्रैफिक इंचार्ज यादव ने बताया कि शहर में पहले भी बुलेट से आतंक बरसाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाती रही है जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में थी लेकिन कुछ लोगों ने फिर से कानून हाथ में लेने की कोशिश की है जिन्हें सबक सिखाने के लिए आज 2 बुलेट कब्जे में ली गई हैं उन्होंने शहर के मैकेनिकों को भी हिदायत दी है कि वे बुलेट में तेज आवाज के साइलेंसर नहीं लगाएं वर्ना कारवाई की जाएगी।
ट्रैफिक इंचार्ज यादव ने बताया कि शहर में पहले भी बुलेट से आतंक बरसाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाती रही है जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में थी लेकिन कुछ लोगों ने फिर से कानून हाथ में लेने की कोशिश की है जिन्हें सबक सिखाने के लिए आज 2 बुलेट कब्जे में ली गई हैं उन्होंने शहर के मैकेनिकों को भी हिदायत दी है कि वे बुलेट में तेज आवाज के साइलेंसर नहीं लगाएं वर्ना कारवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें