शिवपुरी। मानवता संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और उनके टेंडरों को सुबह-सुबह गरमा गरम चाय की प्याली वितरित की जा रही है इस व्यवस्था हेतु मानवता की सजा सुबह 6:45 बजे कल्याणी पहुंचकर स्वयं चाय बनाते हैं और उन्हें दो केटलियो में भरकर मरीजों को उनके बिस्तर तक पहुंचाते हैं यह कार्य संस्था द्वारा पिछले कई सालों से निरंतर चल रहा है इसके अलावा मानवता संस्था ही एक ऐसी संस्था है जो आज भी ₹5 में भरपेट भोजन कल्याणी धर्मशाला में बैठाकर मरीजों और उनके अटेंडरों को करवाती है यह चाय सेवा हर वर्ष नवंबर दिसंबर जनवरी-फरवरी माह तक निशुल्क मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें