एडवोकेट तिवारी के नोटिस पर एनएचएआई अध्यक्ष ने लिखा जांच के लिए तो कुछ हिस्से में किया डामरीकरण
एडवोकेट विजय तिवारी ने बीते रोज एक नोटिस इसी सारी व्यथा को लेकर दिया तो एनएचएआई की अध्यक्ष ने उक्त सड़क की जांच के आदेश दिए हैं। इधर ठेकेदार ने जान बचाने कुछ हिस्से पर डामरीकरण कर दिया। लेकिन एक बड़े हिस्से में खुबात घाटी से नीचे पेट्रोल पंप तक गिट्टी मिट्टी के साथ सफर जारी हैं। जबकि विनेगा आश्रम से 18 वीं बटालियन तक सड़क पर डामरीकरण नहीं किया गया। बीच में कुछ हिस्से पर हाल ही में हुआ डामरीकरण फिर से उखड़ गया हैं। कुल मिलाकर हादसों और जाम का फोरलेन निर्माण किया जा रहा हैं। यहां से निकलने वाले लोग धूल से स्वास के रोगी होते जा रहे हैं। आइए हमारे साथ देखिए निर्माणाधीन फोरलेन की बदहाली
चार नवंबर को धमाका संपादक विपिन शुक्ला जनता की बेहद मांग पर उक्त सड़क का आंखों देखा हाल जानने निकले। शिवपुरी से सतनवाड़ा तक आंखों देखा हाल केमरे में कैद किया आप भी देखिए बदहाल निर्माण की वैकल्पिक घटिया सड़क।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें