Responsive Ad Slot

Latest

latest

"शोध ही राष्ट्र की प्रगति का आधार है": डॉ. किशोर अरोरा

शनिवार, 12 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में दिनांक 11.11.2022 को "शोध प्रविधि की प्रमुख प्रवृत्तियाँ" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूम में डॉ. किशोर अरोरा प्राध्यापक रसायन विज्ञान शासकीय स्व. स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया ने अत्यन्त ज्ञानवर्द्धक उदबोधन दिया। अपने उदबोधन में प्रो. अरोरा ने शोध प्रविधि के विभिन्न चरणों का अत्यन्त सारगर्भित शैली में विशलेषण किया तथा उनके द्वारा अतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय शोध जर्नल्स के लिंक तथा अन्य अनेक साइटेशन जर्नल्स एवं जर्नल्स के ऑनलाइन अध्ययन संबंधी कई महत्वपूर्ण लिंक शेयर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. ममतारानी द्वारा डॉ. किशोर अरोरा की अकादमिक उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए उनका स्वागत किया गया तथा आईक्यूएसी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. गजेन्द्र कुमार सक्सैना द्वारा महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव का पुष्पाहार से स्वागत किया गया। व्याख्यान के विषय का प्रवर्तन करते हुए संयोजक आई. क्यू. ए. सी. डॉ. पुनीत कुमार द्वारा शोध प्रविधि के महत्व को रेखांकित किया गया। जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव ने अपने उदबोधन में कहा कि महाविद्यालय में शोध संबंधी जो भी आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति करने में जनभागीदारी द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा। कार्याक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. हरीश अम्ब द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. गजेन्द्र कुमार सक्सैना ने किया। इस अवसर पर स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129