शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन शिवपुरी ने इस वर्ष का दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। मानस भवन गांधी पार्क में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह तोमर एवं बीआरसी महोदय अंगद सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र सिंह चौहान , दतिया प्रभारी श्री राशिद खान जी, श्री नरेंद्र दुबे जी आदरणीय श्री मती गीता दीवान, श्रीमती सुषमा पांडे जी प्रदेश अभी मैं उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा जी प्रदेश सचिव श्री राजकुमार शर्मा जी संभागीय उपाध्यक्ष श्री जिनेंद्र जैन जी एवं पूरे जिले से ढाई सौ से अधिक संचालक कार्यक्रम में मौजूद रहे इसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर श्री प्रमोद चौधरी जी संचालक तात्या टोपे हर सेकेंडरी स्कूल शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री गजेंद्र शिवहरे संचालक मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल को मनोनीत किया जिसमें सभी संचालक साथियों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति प्रदान की उपस्थित संचालकों में श्री शैलेंद्र टेड़िया, श्री अशोक रनगढ़ ,जी श्री गोपेंद्र जैन जी, श्री धीरज शर्मा, जी श्री शत्रुघ्न सिंह तोमर ,रवि कुलश्रेष्ठ सीपी गुप्ता जी,जितेंद्र गुप्ता जी, सुरेंद्र सिंह भदोरिया ,मुकुल श्रीवास, कुलेंद्र जैन, सुधीर कुशवाहा जी ,राजेश कुशवाहा जी संदीप व्यास जी ,दीपक शर्मा जी, अवधेश भार्गव जी, श्री सौरभ शर्मा जी, जाहर सिंह जी ,मुकेश कुशवाहा जी ,रामू तोमर जी, भूपेंद्र शिवहरे जी, सुधीर चावला जी चंदन सिंह कुशवाहा जी धन सुंदर विश्वकर्मा अतुल शर्मा साथी शिवपुरी कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें नरवर ब्लॉक से प्रशांत त्रिपाठी जी पोहरी बैराड़ केके जैमिनी करेरा से संजीव श्रीवास्तव जी पिछोर से मनोज पाठक के के जननी जी बदरवास से संजय झा खनियाधाना पृथ्वीराज सिंह चौहान को दायित्व सौंपा गया ब्लॉक से पधारे हमारे संचालक साथी वीरेंद्र गुप्ता जी भास्कर जी अभिषेक मंगल जी हर किशोर वर्मा गिरिराज शर्मा पवन योगी नीरज गुप्ता प्रशांत गुप्ता जगदीश कुशवाहा जी संजीव श्रीवास्तव धर्मेंद्र चतुर्वेदी घनश्याम शर्मा अनिल पांडे शोभाराम जी प्रमोद जैन सभी साथी गण ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया साथी कार्यक्रम का सफल , मधुर वाणी सरल स्वामी हंसमुख हमारे अशोक रनगढ़ जी द्वारा किया गया साथी अन्नकूट प्रसादी स्वादिष्ट का आनंद लिया अंत में आभार के लिए हमारे गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा जी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें