शिवपुरी। शिवपुरी जिले के दौरे पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का पिछोर जाते समय पाल महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल पाल दद्दा के नेतृत्व में करैरा के सिरसौद चौराहे पर नरवर जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल, जनपद सदस्य एवं सरपंचों ने आतिशी स्वागत किया। इस कार्यक्रम में प्रभारी महेन्द्र सिंह सिसौदिया को साफा बांधकर उन्हें गोपाल दद्दा ने तलवार भेंट की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि करैरा और नरवर जनपद में किसी भी जनप्रतिनिधि को पंचायत के विकास कार्य में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी जो भी अधिकारी जनता से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़ंगा डालेगा उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा, विधायक प्रतिनिधि गुना प्रदीप बघेल,सरपंच थरखेडा अजब सिंह बघेल, सरपंच कालीपहाडी भान सिंह बघेल, युवा भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बघेल, देवेंद्र सिंह परमार आदि मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें