शिवपुरी। मतदाताओं को नाम बढ़वाने के लिए प्रोत्साहित करने मतदाता जागरुकता रथ रवाना हुआ। यह रथ मतदाताओं को मतदाता सूची की शुद्धता से भी अवगत कराएगा। बता दें की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 09.11.2022 से प्रारंभ किये गये मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी द्वारा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता जागरूकता रथ को श्री अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं श्री राजेश सिंह चंदेल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी का समस्त स्टाफ व अनु विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। यह प्रचार वाहन जिले की समस् त विधानसभा क्षेत्रों में जिले के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मुख् य मार्गों से होते हुए विभिन्न मतदान केंद्रों एवं ग्रामों तक पहुंचेगा तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम बढ़ाने, महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने सहित आयोग द्वारा दिये गये अन्य निर्देशों जैसे पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने, मतदाताओं सूची की प्रविष्टियों में संशोधन करने, ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो को रंगीन फोटो में बदलने तथा आयोग द्वारा किये गये नवाचारो जैसे वोटर हेल्प लाईन ऐप, एन.व् ही. एस. पी. पोर्टल पर मतदाता द्वारा स्वयं नाम बढ़ाने संबंधी दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर कलेकटर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा मतदाताओं के लिए संदेश तथा आयोग द्वारा एवं जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी द्वारा तैयार किये गये संदेशों के माध् यम से मतदाताओं को जागरुक किये जाने का कार्य किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें