शिवपुरी। शासकीय सेवा में खराब काम पर फटकार लगती हैं और अच्छे काम पर तारीफ होती हैं। ठीक इसी तरह का वाकया शिवपुरी कृषि उपज मंडी समिति के सचिव हरेंद्र सिंह राठौर के साथ हुआ हैं। उन्हे शिवपुरी कृषि उपज मंडी की आय बढ़ाए जाने को लेकर सयुक्त संचालक मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड, ग्वालियर ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया हैं। उन्होंने धमाका से बातचीत में कहा की मेरी पदस्थापना कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी में सचिव के पद पर दिनांक 02.11.2021 को हुई है। पदस्थापना दिनांक से पूर्व सचिव के कार्यकाल में कर्मचारियों का चार माह का वेतन बकाया था लेकिन यह हालात बदलने के लिए हमने पूरा जोर लगाया। जिसमें मैने कुछ कर्मचारियों के सहयोग से मण्डी शुल्क अपवंचन में रोक लगाकर आय में विगत वर्ष की तुलना में आय रू 15427318/- की अपेक्षा इस वर्ष आय रू. 33531554 /- की वसूल कर 117 प्रतिशत की वृद्धि की गई हैं। साथ ही उस समय का 02 माह का वेतन भुगतान किया गया। इतना ही नहीं पांच गुना के 40 प्रकरण बनाये जाकर पाँच गुना मंडी शुल्क 1062265 वसूल की गई है। मंडी शुल्क की वसूली में कोई चोरी नहीं हो रही है तथा अवैध वसूली नही की जाती है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ये हैं की संयुक्त संचालक महोदय, मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड, ग्वालियर द्वारा शिवपुरी निरीक्षण के दौरान आय आवक बृद्धि का प्रशंसा पत्र मुझे दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें