भोपाल। अनारक्षित टिकट यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मण्डल रेल प्रशासन द्वारा *यूटीएस मोबाइल ऐप* की सुविधा कोविड काल के पूर्व की तरह शुरू की गई है। अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके वांक्षित गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है।
इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लेफॉर्म टिकट भी प्राप्त किये जा सकते हैं। सीजन टिकट भी जारी हो सकते हैं।
*यू. टी. एस. मोबाइल एप मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित टिकट बुक करने के तरीके।
• गूगल प्ले स्टोर, बिन्डोस स्टोर, एप्पल स्टोर से यू.टी.एस. एप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
• टिकटों के प्रकार का चयन करें। (यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या)
• टिकट बुक करने हेतु आर-बॉलेट का उपयोग करें।
• आर- बॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई, अथवा यू.टी.एस. काउण्टर द्वारा न्यून्तम रु. 100/ तथा अधिकतम रु.9500/- तक रु. 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें।
• टिकट बुक करने हेतु लॉगिन करें।
• लॉगिन आई.डी. मोबाइल नं. रजिस्टर्ड करें तथा मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
• मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।
*प्रमुख विशेषताएँ।
• त्वरित टिकट बुक करें।
• कतार से बचें।
• समय की बचत करें।
• प्रारंभिक स्टेशन से न्यनतम 30 मी. तथा अधिकतम 20 कि.मी. के दायरे में बुक किये जा सकते है।
पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो केशलेस एप द्वारा तनाव रहित टिकट बुक करें।
*यू.टी.एस. मोबाइल एप पर उपलब्ध सुविधाएँ।
• अनारक्षित टिकटों की बुकिंग।
सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकृत करें।
• आर-वॉलेट को शेष रकम चेक करें।
• आर-वॉलेट सरेन्डर करें।
• आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।
नोट कीजिए
अधिक जानकारी के लिए 139 या ई-मेल ccorwcr@gmail.com सम्पर्क करें ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें