Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: उड़ती धूल के चलते चौधरी ऑटोमोबाइल्स पर जड़ना पड़े ताले, ईदगाह की आधी दुकानें हुई बंद, रोजगार पर संकट, आखिर कब बनेगी शिवपुरी झांसी लिंक रोड

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
व्यवसाई बोले, ठेकेदार का नाम, स्वीकृत राशि, कार्य का समय आवश्यक रूप से पब्लिकली होना चाहिए जाहिर, लगाएं बोर्ड, इस चीज से जनता को अवेयरनेस कराए लोनिवि
शिवपुरी। शहर के शिवपुरी झांसी लिंक रोड  पर महाराणा प्रताप चौराहे से लेकर हवाई पट्टी तक बदहाल पड़ी निर्माणाधीन सड़क पर धूल उड़ने से रोजगार पर संकट खड़ा हो गया हैं। व्यवसाय बंद होने के हालात बन गए हैं। हवाई पट्टी इलाके में सबसे बड़े चौधरी ऑटो मोबाइल शो रूम पर तो मालिक जेपी चौधरी ने धूल, मिट्टी से परेशान होकर शो रूम पर ताले जड़ दिए हैं। इस इलाके में सड़क खराब तो पहले से थी अब निर्माण के चलते आधी सड़क बंद कर दी और एक लेन से ज्यादा ट्रैफिक धूल उड़ाकर चलने लगा हैं। गिट्टी पटककर छोड़ दी गई हैं। 
सड़क नहीं बनाई जा रही। इधर ईदगाह स्थित मार्केट की आधी दुकानें बंद करना पड़ी हैं। किरायदार धूल के चलते दुकान खाली करके भाग निकले। ठीक ये ही हाल शशिकांत शर्मा के ट्रेक्टर शो रूम का हैं जो आधा शटर ही खोलते हैं और धूल सफाई के लिए दो लड़के लगाना पड़े हैं। 
खेड़ापति मंदिर पर खोदकर छोड़ी सड़क
खेड़ापति मंदिर पर तो सड़क को किनारे पर खोदकर छोड़ दिया हैं। ठीक टर्निंग पर सड़क खुदी पड़ी हैं जिससे बड़े हादसे का डर लोगों को सता रहा हैं।
व्यवसाई बोले, नियम ताक पर कब होगा पूरा काम बोर्ड लगवाए लोनिवि
व्यवसाई बोले, ठेकेदार का नाम, स्वीकृत राशि, कार्य पूरा होने का समय आवश्यक रूप से पब्लिकली होना चाहिए जाहिर। इस चीज से जनता को अवेयरनेस करवाने लोनिवि बोर्ड लगवाए। 
धूल से बचने ये किया जा सकता हैं
जनता का कहना हैं की किसी भी निर्माण में समय लगता हैं, बाद में आराम मिलता हैं लेकिन कार्य तरीके से प्राथमिकता तय कर पूरा किया जाए तो किसी को कोई आपत्ती नहीं। उन्होंने लोनिवि के अधिकारी ई ई धर्मेंद्र यादव से कहा की ईदगाह के सामने, जवाहर कॉलोनी मोड़ से लेकर कब्रिस्तान टर्न तक सड़क पर सबसे पहले डामरीकरण कराया जाए। उसी के साथ महाराणा प्रताप चौक से खेड़ापति मंदिर तक सड़क पर डामरीकरण किया जाए तो लोगों को धूल से राहत मिल सकती हैं। 
नितिन गडकरी घंटों में सड़क निर्माण का बना रहे रिकॉर्ड, सीखिए लोनिवि
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी देश में फोरलेन घंटों में तैयार कर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। तेजी से गुणवत्ता पूर्ण काम हो रहा हैं इधर शिवपुरी के लोनिवि अधिकारी सालों पुरानी कछुआ गति वाले ठेकेदार को सड़क बनाने का ठेका देकर बैठ गई हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129