आस्था हैं। वे सुबह दर्शनों के लिए पहुंचे और सभी भक्तों को दर्शन करने के बाद भैरों अष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया की मंदिर पर भैरों अष्टमी के मौके पर प्रसादी का वितरण रात तक किया जायेगा। कई लोग मिलकर दिन भर अलग अलग तरह के भोग लगाकर प्रसादी का वितरण कर रहे हैं। देर रात तक भजन कीर्तन भी होंगे। इधर व्यवसाई विष्णु गोयल ने भी आज भैरव अष्टमी पर भैरव बाबा के दर्शन किए। बताया की मंदिर 151 साल और हमारे परिवार हमारे बुजुर्गों द्वारा बंगले वाले परिवार
द्वारा स्थापना की गई आज बड़ा आनंदित कार्यक्रम सुबह से रात तक चलता रहेगा भजनों का दौर भंडारों का दौर बाबा की कृपा हमारे सभी दोस्तों पर बनी रहे जय भैरवनाथ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें