बदरवास। दिल्ली के हिंदी भवन के मुख्य सभागार में कविवर ब्रज शुक्ल घायल स्मृति समारोह के उपलक्ष्य में तथा कवि डॉ प्रवीण शुक्ल के जन्मदिन के अवसर पर साहित्य प्रेमी मण्डल द्वारा आयोजित पंचरत्न कवि सम्मेलन में बीटी स्कूल बदरवास के विलक्षण प्रतिभाशाली विद्यार्थी उमंग सोनारे को उत्कृष्ट कविता पाठ के लिए सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता में डॉ हरिओम पंवार और विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री अशोक चक्रधर, संतोष यादव, मंगल नसीम, डॉ कीर्ति काले, कवि दिनेश रघुवंशी, कवि चिराग जैन, मोटिवेशनल गुरु गुलशन जग्गा, गोविंद राठी, प्रवीण पांडे, राजेश अग्रवाल, मोहित शौर्य, प्रियंका रॉय, कॉमेडियन विभोर चौधरी, शायर राज कौशिक, वंडर किड्स गुरु सतीश शर्मा सहित 200 से अधिक कवि, लेखक एवं कला जगत के नामी सितारे उपस्थित रहे।
पिछले दिनों बीटी स्कूल के विद्यार्थी उमंग द्वारा भीष्म प्रतिज्ञा कविता पढ़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो दिल्ली के कवि डॉ प्रवीण शुक्ल तक पहुंचा जिन्होंने भीष्म प्रतिज्ञा कविता लिखी है। डॉ शुक्ल ने स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा को कॉल करके विद्यार्थी उमंग सोनारे को इस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया।उमंग की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया और सभी ने खड़े होकर तालियां बजाकर विद्यार्थी को आशीर्वाद दिया। साहित्य प्रेमी मण्डल द्वारा उमंग को एक शील्ड एवं ग्यारह हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उमंग के साथ स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा, वंडर किड्स गुरु सतीश शर्मा एवं उसके पिता उमेश सोनारे भी इन गौरवशाली क्षणों के साक्षी बने।उल्लेखनीय है कि बदरवास के बीटी स्कूल के कई विद्यार्थी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। पिछले दिनों इस स्कूल की नन्हीं बिटिया जानवी से मिलने कवि चिराग जैन दिल्ली से बदरवास आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें