Responsive Ad Slot

Latest

latest

बंद थी लाइन, तार घड़ी करते आया करंट सोनू की मौत, लाश लेकर सड़कों पर उतरे परिजन बोले बिजली कर्मचारियों पर दर्ज करो केस, हुआ केस दर्ज

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
करैरा। इलाके के समोहा में एक व्यक्ति सोनू की आज करंट लगने से मौत हो गई, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। लाश लेकर परिजन सड़कों पर उतर आए। परिजनों ने कहा की पिछले कई दिनों से बिजली कटी हुई थी। आज जब सोनू तार घड़ी कर घर लाने के लिए खेत पर था। घड़ी करते समय लाइन में करंट आया। घायल होकर झांसी गया। जहां उसकी मौत हो गई। लापरवाह बिजली कर्मचारियों पर केस दर्ज किया जाए। ये आवेदन उन्होंने करेरा पुलिस को दिया। जिसके बाद कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया हैं। आवेदन में लिखा हैं की 
समोहा बिजली विभाग के कर्मचारी बलराम झा नि० सह एवं अनूप ठाकुर नि० कड़ोरा की लापरवाही से बिजली का करंट लगने से मृत्यु होने के संबंध में महोदय, निवेदन है कि मैं प्रार्थी अखिलेश लोधीपुत्र सुधर सिंह लोधी उम्र 23 साल नि0 ग्राम समोहा का मूल निवासी है। आज दिनांक 01.11.22 के सुबह करीब 10 बजे की बात है हमारे गाय की बिजली चार-पांच दिन पूर्व से जेई आर०के० जैन के आदेश से बलराम झा नि० सड एवं अनूप ठाकुर नि0 कडोरा ने काट दी थी। मेरा भाई सोनू लाइट कटने के कारण मोटर व बिजली के तार घर ले जाने के लिये चन्दन सिंह लोधी के खेत पर तारों की घड़ी कर रहा था। तभी अचानक बिजली का करंट लगने से मेरे भाई सोनू बेहोश हो गया था जिसे इलाज के लिये चिरंजीवी अस्पताल झासी ले गये थे जहा से मेडीकल कालेज झासी भेज दिया। मेडीकल कालेज में डाक्टर ने मेरे भाई को मृत होना बताया। मेरे भाई सोनू की मृत्यु बिजली विभाग के कार्यरत कर्मचारी बलराम था नि० स एव अनूप ठाकुर नि0 कहरेरा की लापरवाही से बिजली का करंट लगने से हुई है। अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि बिजली विभाग के कर्मचारी बलराम झा नि० सह एवं अनूप ठाकुर निO कडोरा के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें। दिनांक 01.11.2022 हस्ताक्षर हिन्दी अखिलेश प्रार्थी अखिलेश लोधी पुत्र सुघर सिंह लोधी उम्र 23 साल नि० ग्राम समोहा थाना करेरा जिला शिवपुरी (म0प्र0) मो0न0 9669614302 उपरोक रिपोर्ट मजबून पर से प्रथम दृष्टया जुर्म 304 ए दर्ज किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129