शिवपुरी। नगर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में कैलाशवासी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया जी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आज जोरदार ढंग से शुभारंभ हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश की पाँच टीमें भाग ले रही हैं जिसमें इंदौर, श्योपुर, गुना, ग्वालियर और शिवपुरी की टीम शामिल हैं। यह प्रतियोगिता एक दिवसीय नॉक आउट बेसिस पर आधारित है। खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी और विभाग लगातार प्रयत्नशील है। भविष्य में प्रदेश में देश का खेलो का बड़ा आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ भी होने वाला है। इन खेलो से कई खिलाड़ी उभरेंगे और एक नया कीर्तिमान हासिल करेंगे। इस क्रिकेट आयोजन की बागडोर म. प्र. राज्य क्रिकेट अकैडमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री अरुण कुमार और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक कपिल यादव के हाथों में है। जिला खेल अधिकारी केके खरे ने बताया है की आगे भविष्य में भी इस खेल परिसर में कई बड़े खेल आयोजन भी कराएँ जाएंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें