शिवपुरी 07 नबम्बर 2022। शिवपुरी जिले के बैराड स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत स्वीपर द्वारा चिकित्सकीय बस्त्र पहनकर रोगियों का उपचार करने तथा चिकित्सकों के विरूद्ध अभ्रद टिप्पणी करने को मामले को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संझान में लेकर कार्यवाही की गई। जिसमें स्वीपर को कार्य मुक्त करने के साथ विस्तृत जांच हेतु दल गठित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैराड में दो चिकित्सकों के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में स्टाफ नर्स एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ पदस्थ है । जो नियमित रूप से स्वस्थ्य परिचर्या का कार्य करते हैं। सीएचसी पर कार्यरत स्वीपर भरत बाल्मिकी अति उत्साह के चलते रोगियों के उपचार का प्रयास गाहे बगाहे करता रहता है। जिसके लिए भी वहां पदस्थ स्टाफ द्वारा उसे मना किया जाता रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वीपर भरत बाल्मिकी द्वारा उपचार करने तथा चिकित्सकों के विरूद्ध अभ्रद टिप्पडी के मामले को संझान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन द्वारा उसे कार्यमुक्त करने निर्देश देने के साथ विस्तृत जांच हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ आशीष व्यास का संयुक्त दल गठित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें