ग्वालियर। कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर एवं जीवाजी क्लब के द्वारा आयोजित की जा रही दो दिवसीय जिला कराते चैंपियनशिप का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रसिध्द समाजसेवी डॉ केशव पाण्डेय जी की अध्यक्षता में गणेश पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रीनवुड ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर डॉ आदित्य भदौरिया भी विशेष अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे।एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक शिहान सन्तोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि "केएजी" के पंजीकृत खिलाड़ी एशियन, कॉमनवेल्थ एवं वर्ल्ड कराते फेडरेशन के सभी टुर्नामेंट्स में लगातार हिस्सा ले रहे हैं।
इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में 6 साल के बालक बालिकाओं के साथ साथ महिला एवं पुरुष वर्ग की काता एवं कुमिते स्पर्धाएं खेली जा रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अमित सांघी द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खासतौर से कराते खेल की विशेषता को रेखांकित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि कराते
खेल के माध्यम से न केवल शारीरिक क्षमता और सक्रियता को बढ़ा सकते हैं बल्कि उससे भी महत्वपूर्ण चीज है कि कराते खेल के अभ्यास से मन और मस्तिष्क को कंट्रोल करना सीख जाते हैं।
आज खेले गए विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में, बालिका वर्ग में,
ईभा श्रीमंत, तान्या रजक, हरगुन नामदेव, नित्य माहौर, कशिश शर्मा, राधिका शर्मा, हर्षिता चौहान, वहीं बालक वर्ग में प्रणव, ऋषभ, बेदान्त शर्मा, अपरमे, और समर्थ कौरव ने स्वर्ण पदक जीते।
रजत पदक जीतने वालों में भुवंशिका, हरगुन नामदेव, परिधि श्रीमंत, श्रेय गुप्ता, भक्ति प्रजापति एवं बालक वर्ग में विराट, समर्थ, आर्यन, हार्दिक यथार्थ, रजत, शिवम, अक्ष, अंशुमन त्रिपाठी, यश अमित सिंह, और आरव, तथा ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वालों में हिर्दयन्श, मानव, अंशुमन वर्मा, लक्ष्य, शिवम, दिलशान, युवराज हिमाक्ष, मानव, आरुष, अर्पित, अचिंत्य नैतिक, एवं हार्दिक शामिल रहे।
कल चैंपियनशिप के अंतिम दिन पुरुस्कार वितरण समारोह में एल एन आई पी ई के वाइस चांसलर श्री विवेक पाण्डेय मुख्य आतिथ्य एवं संत कृपाल सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें