
जेसीआई की सीनियर र्मेंबर एसोसिएशन (एसएमए) ने किया दीपावली मिलन समारोह अनुभूति का आयोजन
शिवपुरी। जेसीआई की सीनियर र्मेंबर एसोसिएशन (एसएमए) द्वारा दीपावली मिलन समारोह अनुभूति का प्रोग्राम दिनांक 12 नवंबर 2022 को एक होटल में रखा गया। कार्यक्रम में एसएमए किस प्रकार से कार्य करता है एवं इसे क्यों ज्वाइन करना चाहिए। इसके बारे में बताया गया कई गेम के माध्यम से यह बताया गया एवं गिफ्ट भी दिए गए इसमे ग्वालियर से आए हुए जोन चेयरमैन साकेत गुप्ता जी जोन सेक्रेटरी राहुल श्रीवास्तव जी जोन कोऑर्डिनेटर प्रियंका शिवहरे जी एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ सुषमा पांडे जी एवं जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की प्रेसिडेंट किरण उप्पल सचिव अनु मित्तल मोनिका सचदेवा कविता अरोरा साधना शर्मा साधना शर्मा मीना दुबे मंजू शाक्य सीमा वर्मा शैलजा शर्मा मोनिका तोमर बीना गोलियां सदस्य उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें