Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: शिवपुरी से म.प्र.पुलिस आरक्षक के पद पर चयनित हुईं ग्वाल समाज की तीन बेटियां समाज ने दी बधाई

बुधवार, 16 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ग्वाल समाज की तीन होनहार बेटियों ने म.प्र.पुलिस की मैरिट सूची आरक्षक के पदों पर कड़ी मेहनत, लगन के साथ अपना स्थान पाया है।अखिल भारतीय ग्वाल महासभा शिवपुरी द्वारा तत्काल सम्मान समारोह कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया। दुर्गा प्रसाद ग्वाल जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्वाल समाज शिवपुरी ने बताया की कु.राखी पुत्री श्रीमती खुमनिया-हरिबल्लभ ग्वाल निवासी ए.बी.रोड़ तहसील बदरवास, कु.ललिता पुत्री श्रीमती लीलादेवी-स्व:श्री कैलाश यादव ठकुरपुरा बस्ती बार्ड नं 01, एवम कु.दीप्ति पुत्री श्रीमती ममता-विनोद यादव घोसीपुरा बस्ती जिला मुख्यालय शिवपुरी में अपना नाम रोशन किया हैं। उन्हें महासभा शिवपुरी के संरक्षक मा.सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर श्री नारायण सिंह यादव, बैजनाथ यादव, मोहन यादव, बलबीर सिंह यादव, मुकेश यादव,दुर्गा ग्वाल, पुरूषोत्तम यादव, अनिल यादव,संजय यादव, ताराचंद यादव, त्रिलोक सिंह यादव, सचिन यादव, विनोद यादव,उदय यादव, जगदीश यादव, श्रीमती शशि, श्रीमती जूली, श्रीमती बसंती, श्रीमती अनामिका, श्रीमती ममता, श्रीमती कमला, श्रीमती यशोदा, श्रीमती रानी, श्रीमती सगुन, श्रीमती पार्वती, श्रीमती भूरी, श्रीमती भगवती, श्रीमती पुनिया, श्रीमती फूली,श्रीमती सोमवती, श्रीमती कलावती, श्रीमती रचना, कु.राखी, कु.दीप्ति, जमुना प्रसाद यादव, वीरू यादव,सोनू ग्वाल,कौशल ग्वाल बदरवास, मनमोहन सिंह, अमित यादव, दीपक यादव, सुखी यादव, अखिलेश यादव आदि उपस्थित सैकड़ों माताएं, बहनें एवं समाज सेवियों द्वारा उनका गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ साथ आशीर्वाद स्वरूप लगभग चार हजार तीन सौ रुपये(₹ 4,300/-) एकत्रित जो तीनों बेटियों को भेंट किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की।मंच संचालन एवं आभार पुरूषोत्तम सिंह एवं दुर्गा ग्वाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129