यादव ने डेटा के आधार पर को अपील
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 1 वर्ष में 157 नावालिक बच्चों की मौत दो पहिया वाहन चलाते हुई है। जिसमे 147 बालक एवं 10 बालिका हैं। वही 722 नाबालिक बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। जिसमें 670 बालक एवं 52 बालिका है। इसलिए यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने कहा की प्रभारी होने के नाते में सभी माता-पिता सेनिवेदन करूंगा कि वह अपने नाबालिग बच्चों को दो पहिया वाहन ना चलाने दे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें