ये दिया था थाने में आवेदन
नगर निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली शिवपुरी
विषय:- अवैध रूप से पोल शिफ्ट करने पर एफ आई. आर. दर्ज करने बावत
लेख है कि श्री अनिल कुमार वर्मा एल.ए. (अ.स.) को शाम 06:00 बजे लगभग सूचना प्राप्त हुई कि अमृत विहार कालोनी (महोत्सव वाटिका के पीछे में दोपहर 12-01 बजे से लाइट नहीं आ रही है। श्री अनिल कुमार वयी द्वारा मौके पर जाकर देखा तो पाया कि विद्युत ट्रांसफार्मर से किसी के द्वारा एल टी फ्यूज निकालकर लाइट बंद की है। पता करने पर मालूम हुआ कि कालोनी में किसी के द्वारा लाइट का कार्य कराया जा रहा है, श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा दूरभाष पर मुझे सूचना दी। मौके पर निरीक्षण किया गया तो ज्ञात हुआ कि अमृत विहार कालोनी में महोत्सव वाटिका के पीछे श्री जगदीश प्रसाद दुबे पुत्र शिवचरण दुबे के बगल में स्थित पवन यादव के निर्माणाधीन मकान के आगे शासकीय भूमि पर खड़ा हुआ एल०टी० लाइन का पोल श्री पवन यादव द्वारा विद्युत ठेकेदार चरन सिंह धाकड़ के माध्यम से ट्रेक्टर क्रमांक MP33AB3752 (नीले रंग का) के द्वारा लगभग 8-10 फुट शिफ्ट कर दिया है। श्री पवन यादव द्वारा श्री चरन सिंह धाकड़ विद्युत ठेकेदार के माध्यम से उक्त एल०टी० पोल बिना किसी विभागीय स्वीकृति के अवैध रूप से शिफ्ट किया है जिसके लिए इनके द्वारा अवैध रूप से विद्युत लाइन में छेड़खानी कर 7-8 घंटे के लिए विद्युत प्रदाय बंद रखा गया। जिससे विभाग का लगभग 50,000/- रु का नुकसान होना अनुमानित हैं, अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003, शासकीय संपत्ति विरूपण अधिनियम एवम भारतीय दण्ड संहिता अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज करने का कष्ट करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें