कोलारस। विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक जीवन मे सिर्फ पढ़ाई ही नही बल्कि कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों का भी ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। जैसे अच्छे संस्कार, महापुरुषों के आदर्श, ग्रहण करना चाहिए। अपनी दिनचर्या को इस तरह सेट करें जिससे पड़ने के साथ खेल और अन्य लाभदायक गतिविधियों में भी समय दे सकें। आलस का त्याग और जानने की जिज्ञासा हर विद्यार्थी में होना चाहिए। आज के विद्यार्थी कल के देश का भविष्य बनेंगे ।इसलिए आज जैसा सीखेंगे ,पड़ेंगे कल वैसा ही व्यवहार करेंगे। पढ़ाई के साथ साथ अच्छे संस्कारों कैसे मिले इस बात पर भी ध्यान देना पड़ेगा। उक्त बात गायत्री शक्ति पीठ पर चल रहे युवा जाग्रति अभियान के 9 वें रविवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट ने सैंकड़ो विद्यार्थियों और उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवशर पर उन्होंने बच्चों को मोबाइल में गेम खेलने की आदत को छोड़ने और भबिष्य में नशा न करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आज ये संकल्प ले कि हम हमारे किसी एक इतिहास पुरुष के जीवन चरित्र का नियमित अध्ययन करेंगे। और खुद उनके आदर्शों पर चलेंगे। कोलारस के फर्नीचर व्यवसायी प्रवीण गुप्ता ने भी अपना वक्तव्य दिया। इस अवशर पर गायत्री शक्ति पीठ कोलारस के श्री जे पी शर्मा जी ,श्री मति हेमलता शर्मा जी, अभिषेक लोधी,अमित श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव सहित सैंकड़ो विद्यार्थी और युवा भाई बहन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें