Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: एस.पी. कोठी के पास राहुल गुप्ता की दुकान पर चौथी बार चोरी की कोशिश, रस्सी से उतरकर भागे तीन चोर सीसीटीवी में हुए कैद

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में हाथीखाना एस.पी. कोठी के पास स्थित राहुल गुप्ता की दुकान पर बीती रात चोरी का प्रयास किया गया। गनीमत ये रही की दुकान के पास स्थित घर में छोटे भाई ने आवाज सुनकर राहुल को सूचित किया जो खुडा कॉलोनी में रहते हैं वे तत्काल मौके पर आए तो तीन चोर रस्सी के सहारे ऊपर से नीचे उतरकर भाग निकले। चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। राहुल के अनुसार बीते कुछ महीने में यह चौथी बार चोरी की कोशिश की गई। उन्होंने हर बार कोतवाली को सूचित किया। राहुल ने अब नए टी आई अमित भदौरिया से चोरों को पकड़ने की अपील की हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई हैं। 
ये दिया आवेदन
प्रति,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पुलिस कोतवाली शिवपुरी जिला शिवपुरी म.प्र.
विषय: प्रार्थी के भवन एवं दुकान स्थित हाथीखाना एस.पी. कोठी के पास डॉ. उमा नर्सिंग होम के सामने पोहरी रोड शिवपुरी में स्थित है, जहां पर दुकान एवं भवन से चोरी करने का प्रयास करने एवं पूर्व में की गई चोरी के संबंध में दी गई शिकायतों पर कार्यवाही न होने बावत
महोदय,
उपरोक्त विषय मे निवेदन है कि, प्राथी राहुल गुप्ता पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी खुडा शिवपुरी जिला शिवपुरी मप्र का निवासी हूं।
यह कि प्रार्थी का एक भवन एवं दुकान हाथीखाना एस.पी. कोठी के पास डॉ. उमा नर्सिंग होम के सामने शिवपुरी में स्थित है।
यह कि, घटना दिनांक 15.11.2022 को रात 1 बजे के लगभग की है कि, प्रार्थी का छोटा भाई संतोष गुप्ता व उसकी पत्नि मोनिका गुप्ता भवन में सो रहे थे कि अचानक रात को एक बजे खटपट ग्लांडर से कुछ काटने की आवाज आई इसके बाद प्रार्थी के छोटे भाई संतोष ने प्रार्थी को फोन करके बुलाया कि, घर की छत पर कोई चोर आया हुआ है, प्रार्थी रात को 1 बजे अपने उक्त भवन पर पहुंचा और प्रार्थी और प्रार्थी के भाई संतोष ने नीचे से छत पर देखा तो छत पर 3 चोर थे, हमे देखते ही दूसरी तरफ से रस्सा डालकर भाग गये। इसके बाद प्रार्थी ने छत पर जाकर देखा तो छत का जाल कटा हुआ था, उक्त चोरों जाल को
गलाईण्डर से काटकर नीचे आने का प्रयास किया जा रहा था व बाहर की हैलोजन लाईट का तार भी काट दिया था। जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद पुलिस आई और उक्त स्थान को मौका मुआयना किया और उक्त रासा निकालकर अपने साथ ले गयी है।
यह कि उक्त घटना में आये चोरों की फुटेज कैमरे में कैद हो गई है, जो इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जा रहे हैं।
यह कि इस प्रकार प्रार्थी के उक्त भवन पर पूर्व में 4 बार घटना घटित हो चुकी है, जिसमें प्रार्थी का एक बार46600 रूपये का माल चोरी हुआ था और दूसरी बार 25000 रूपये का माल चोरी हुआ व तीसरी बार चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोरी नहीं कर पाये है. प्रार्थी द्वारा इस संबंध में पूर्व में आवेदन पत्र दिये थे, जिस पर पुलिस था कोतवाली शिवपुरी में एफआईआर क्रमांक 0497 दिनांक 04.07.2022 को धारा 457, 380 कायम हुआ है, जिसमें प्रार्थी द्वारा पूर्व में भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरो की फुटेज भी पुलिस कोतवाली शिवपुरी को दिये जा चुके है, लेकिन अभी तक उक्त चोरों को पकड़ा नहीं गया है, जिससे प्रार्थी और परिवार के सदस्य काफी भयभीत बने हुए है, इसलिए उक्त घटना को गंभीरता से ली जाकर प्रार्थी और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा किया जाना आवश्यक हैं।अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, इस प्रकार प्रार्थी के उक्त भवन एवं दुकान पर बार बार चोरी होने से इस संबंध में कार्यवाही की जाकर चोरो को पकडकर गिरफ्तार किया जाकर प्रार्थी और परिवार के सदस्यों की जानमाल की रक्षा करने की कृपा करें, व प्रार्थी का पूर्व में चोरी हुआ माल बरामद करवाये जाने की कृपा करे, तो श्रीमान जी की अति कृपा होगी।
दिनांक
प्रार्थी
प्रार्थी राहुल गुप्ता पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता
निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी खुडा शिवपुरी जिला शिवपुरी म.प्र मोबा 7999989862

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129