सतनवाड़ा। 1 नबम्वर 2022 को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पुराने खैरे हनुमान जी के मंदिर सतनवाडा पर मनाया गया। अन्नकूट भंडार प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती जी वरिष्ठ अतिथि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती रीना शर्मा, ब्लोक समंवयक श्री शिशुपाल सिंह जादौन जी, ब्लोक समन्वयक श्री राम तिवारी जी सतनवाडा नरवर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह बैस जी,सतनवाडा सरपंच श्री दिनेश धाकड जी नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर से चंदनसिंह धाकड,रामनरेश रावत, मिथुन धाकड अमरसिह धाकड, सभाराम प्रजापति, श्री राजेद्र सिंह राजपूत, सतनवाडा समिति रमेश चंद्र सेन, ओमप्रकाश सेन, देवेंद्र कुशवाह, नयागांव से धनीराम धाकड रामनिवास धाकड, ठेह शिवनन्दन गुर्जर, मनीश गुर्जर, सतनवाडा खुर्द शिवसिह धाकड, राजेश धाकड, करई केरुऊ, श्रीकृष्ण यादव ,जीतू यादव,सकलपुर से,गोविद रावत अरविंद रावत, डोंगर दयाकिशन धाकड वलवीर धाकड, मामोनी मेहरवान गुर्जर, अजवसिह आदिवासी, धोलागढ से रिंकू धाकड बंटी धाकड, सेवडा से सोनू सैन रायपुर धमकन से शुवम पवैया राजू आदिवासी, करई अहमदपुर से पुष्पा भदोरीया, आदि प्रस्फुटन समितियो के सदस्य उपस्थित थे इस बैठक में जन अभियान परिषद के ब्लोक समन्वयक श्री शिशुपाल सिंह जादौन जी ने जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति के कार्यो के बारे में बताया जिला समन्वयक श्रीमती रीना शर्मा जी के द्वारा मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के वारे मे बताया और प्रस्फुटन समितियो को ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया मुख्य अतिथि द्वारा जन अभियान परिषद के कार्यो के बारे में बताया की जन अभियान परिषद सरकार और जनता के बीत में सेतु का कार्य कर रहा है और साथ ही शासन की योजनाओं का प्रसार प्रचार करने के लिए साधुवाद, मुख्य अतिथि द्वारा वहा उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद भारती जी के साथ बैठकर अन्नकूट भंडार प्रसाद ग्रहण किया। चंदनसिंह धाकड अध्यक्ष नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें