Responsive Ad Slot

Latest

latest

खुले आसमान में बिखरे संस्कृति के रंग, गीत, संगीत और नृत्य की सतरंगी छटा

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
 *---- उद्भव उत्सव के चतुर्थ दिवस ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में हुआ संस्कृतियों का संगम
- *--- देश-विदेश के कलाकारों ने खिताबी मुकाबले के लिए दी शानदार प्रस्तुति
 ग्वालियर।  मेरे रंग में, रंगने वाली परी हो या हो, परियों की रानी या हो मेरी प्रेम कहानी .... गीत के म्यूजिक पर जब विविधा कला एवं सांस्कृतिक समिति भोपाल की युवतियों ने बिना शब्दों के मनमोहक प्रस्तुति दी तो लगा कि खुले आसमान के नीचे संस्कृति के रंग बिखर रहे हैं। उनकी शानदार प्रस्तुति देख विदेशी कलाकार भी इनकी दाद दिए बिना नहीं रह सके।
गीत, संगीत और नृत्य की सतरंगी छटा बिखरी आदित्य पुरम स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में आयोजित ग्रीनवुड उद्भव उत्सव में। उत्सव के चतुर्थ दिवस क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, फॉक डांस के साथ ही विदेशी कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से संस्कृतियों का संगम कराया।



लोक संस्कृति में समृद्ध देश ताइवान के कलाकारों ने स्वदेशी जनजातियों की कलात्मक वेशभूषा में सजधज कर विभिन्न लोक संगीत शैलियों की परम्परागत प्रस्तुति से समा बांध दिया।   
क्लासिकल केटेगरी में
डेली कॉलेज इंदौर,वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेन्टर कानपुर, डीपीएस गुड़गांव, द शिशुकुंज इण्टर नेशनल इंदौर की प्रस्तुति हुई।
क्लासिकल ऑपन केटेगरी में श्री माता निर्मला देवी नृत्य झंकार औरंगाबाद एवं गंधर्व अकेडमी इंदौर सेमी क्लासिकल केटेगरी में हेरिटेज स्कूल जम्मू, बिल्ला बोंग स्कूल भोपाल, क्वीन्स कॉलेज इंदौर, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ ने सभी को मंत्र मुग्ध किया। तो
फोक डांस में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, रेडिएंट स्कूल ग्वालियर, संस्कृति द गुरुकुल गुवाहाटी एवं डेली कॉलेज इंदौर और हेरिटेज स्कूल जम्मू ने ऐसा समाँ बांधा की लोग झूमते दिखे।  महुआ शंकर, कविता एस पिल्लई एवं  वाणी माधव ने विजयी प्रतियोगियों का चयन किया।
*संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा दे रही है उद्भव : तिवारी* 
आधुनिक युग में नई पीढ़ी टीवी कल्चर से प्रभावित हो रही और अपने मूल्य व संस्कारों को भूलती जा रही है। ऐसे दौर में उद्भव संस्था अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत का उत्सव आयोजित कर संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा दे रही है। 
मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने यह बात कही। 
उत्सव के विशिष्ट अतिथि ताइपे इकनोमिक एंड कल्चरल सेंटर के  प्रतिनिधि डॉ. मुमिन चेन, सहायक प्रतिनिधि डॉ. हेनपिन हॉन्ग, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे,मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल एवं एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने भी उत्सव की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष डॉ.केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर, ग्रीनवुड स्कूल की डायरेक्टर किरण भदौरिया ने अतियों का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। इससे पूर्व आदित्य भदौरिया ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन वैशाली बाड़मेर ने तथा आभार व्यक्त किरण भदौरिया ने किया।
 *उत्सव में कल* 
उद्भव उत्सव के पाँचवे दिन
बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी आडिटोरियम में शाम पाँच बजे से गाला इवनिंग का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129