करेरा (शिवपुरी): अनुभाग करेरा के जनपद शिक्षा केंद्र नरवर में पदस्थ बीआरसीसी प्रदीप शुक्ला गत दिवस अपना 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत उन्होंने अपनी उपस्थिति सीएम राइस विद्यालय नरवर में दी है। उनके इस सफल कार्यकाल को पूर्ण करने के पश्चात संकुल केंद्र करही अंतर्गत ग्राम पंचायत झंडा के आदिवासी पुरा पर स्थित विद्यालय पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने बीआरसी प्रदीप शुक्ला को माल्यार्पण कर शाल श्रीफल भेटकर उनको भावभीनी विदाई दी। श्री जसवंत जाटव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने बहुत अधिकारी देखे हैं परंतु श्री शुक्ला का सराहनीय कार्य काल रहा है। इनके कार्यकाल में मेरे पास कोई शिकायतें नहीं मिली है। इन्होंने एक मुखिया की तरह रह कर कार्य किया है ।अन्य अधिकारी कर्मचारियों को भी इन से प्रेरणा लेकर अपना कार्य करना चाहिए और उन्होंने कहा कि शिक्षक ही मात्र एक ऐसा व्यक्ति होता है जो स्वयं बच्चों को पढ़ाता है और उम्मीद करता है कि यह बहुत बड़ा अधिकारी, जनप्रतिनिधि,समाजसेवक बने और बनते भी हैं। इसलिए शिक्षक का अपने आप में महत्वपूर्ण दर्जा होता है। एसे उपस्थित सभी शिक्षकों को मैं नमन करता हूं।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता डा अरविंद बेडर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव अग्रवाल ,नवागंतुक बीआरसी प्रदीप अवस्थी, करही हायर सेकेंडरी स्कूल के संकुल प्राचार्य ओम प्रकाश शर्मा, ग्राम के सरपंच भजन सिंह,वरिष्ठ शिक्षक छितरी से रामनिवास शर्मा, नरौआ से शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, कालाखेत से शिक्षक राजेंद्र तोमर, बरौआ से भरतलाल शर्मा सहित संकुल केंद्र के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम के साक्षी बने। शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी पुरा पर आज आयोजित बाल मेला के अवसर पर उक्त विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। विदाई समारोह में रामनगर की प्रधानाध्यापिका ज्योति जोशी द्वारा स्वागत गीत सुनाया गया।कार्यक्रम में सभी ने बीआरसी पद से विदा ले रहे प्रदीप शुक्ला को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जसवंत जाटव,भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अरविंद बेड़र का ग्राम सरपंच भजन सिंह, बीइओ संजीव अग्रवाल द्वारा साल श्रीफल भेटकर स्वागत किया गया। विदाई समारोह में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री शुक्ला का बहुत ही सफल व सराहनीय कार्य काल रहा है, उनके कार्यकाल में सभी विद्यालय सुचारू रूप से संचालित रहे हैं। विदा ले रहे बीआरसी श्री शुक्ला ने कहा कि आप लोगो द्वारा दिया गया सम्मान मैं कभी नही भुला सकता, और वे इतना कहकर भावुक हो उठे, बीइओ श्री अग्रवाल ने कहा कि मैं आपलोगो की सभी समस्याओं का समुचित निराकरण करता रहूंगा,इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कांतिमोहन ने भी अपनी मांग रखी, जिसका मंत्री जी ने आश्वासन भी दिया।कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र सिंह बैस द्वारा किया गया। श्री बैस ने अपने संचालन के दौरान पूर्व विधायक जसमंत जाटव को विकास पुरुष बताया, उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पूरे पांच साल काम करने का मौका मिलता तो वास्तव में विकास दिखाई देता, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शिक्षक प्रभात द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक हरिकृष्ण द्विवेदी, उदय नारायण शर्मा, पोस्टमास्टर मोहन सिंह, शिक्षक कोमल सिंह, मंगल सिंह, गजेंद्र सिंह, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती राधा सिंह, देवलाल जाटव, सुदर्शन जैन, प्रवीण शर्मा का विशेष सहयोग रहा है। कार्यक्रम में आसपास विद्यालयों के शिक्षक साथी भी इस विदाई वेला के साक्षी बने। उन्होंने भी श्री शुक्ला के कार्यकाल की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें