शिवपुरी। करैरा थाने में दो कर्मचारियों पर ग्राम समोहा के एक युवक की करंट से हुई मौत और लाश रखकर प्रदर्शन के बाद दर्ज की गई एफआईआर को लेकर शिवपुरी जिले में बिजली कर्मचारियों ने एसपी ऑफिस व कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुरुवार को आवदेन दिया और कहा की झूठी एफआईआर दर्ज की गई हैं। उपभोक्ता केंद्र शिवपुरी से एकत्रित होकर एसपी ऑफिस व कलेक्ट्रेट गए कर्मचारियों ने कहा की विद्युत वितरण केंद्र दिनारा अंतर्गत ग्राम समोहा पर विद्युत बकाया राशि 11 लाख रुपए के लगभग होनेके कारण दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को 11 केवी लाइन के दो तार उतार लिए गए एवं एक तार लाइन में चालू छोड़ दिया गया। लाइन के तार चोरी ना हो एवं ट्रांसफार्मरों का तेल चोरी ना हो इसलिए उक्त 11 केवी लाइन को चालू छोड़ दिया गया जिसके बाद मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे समोहा गांव के निवासी सोनू लोधी पुत्र शुघर सिंह लोधी उम्र 21 वर्ष पंप लाइन पर रखे ट्रांसफार्मर से समोहा बांध से निकली नहर से सिंचाई हेतु डोरी डाल रहा था तभी 11 केवी करई आबादी लाइन के पोलों पर तार डालते समय लाइन के संपर्क में आने से सोनू पुत्र शुघर सिंह लोधी को करंट लग गया।
जिस को बचाने उसके भाई उत्तम लोधी पुत्र कुंवर सिंह लोधी आया तो उसके भाई को भी करंट लग गया। जिसके बाद दोनों भाइयों का उपचार परिजनों ने झांसी ले जाकर कराया।
जिस को बचाने उसके भाई उत्तम लोधी पुत्र कुंवर सिंह लोधी आया तो उसके भाई को भी करंट लग गया। जिसके बाद दोनों भाइयों का उपचार परिजनों ने झांसी ले जाकर कराया।
इलाज के दौरान सोनू लोधी की मौत हो गई एवं उसके भाई उत्तम लोधी का उपचार जारी है जिसके बाद मृतक के परिजन सोनू की लाश को करैरा थाना लेकर आए एवं थाने के सामने लगभग 2 घंटे चक्का जाम किया और चक्का जाम के बाद बिजली कर्मचारी बलराम झा एवं अनूप सिंह ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव के कारण निर्दोष कर्मचारियों के खिलाफ बिना जांच किए पर एफ आई आर दर्ज की गई है। कर्मचारियों की मांग है कि राजनीतिक दबाव के कारण की गई झूठी एफआईआर को वापस लिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें