Responsive Ad Slot

Latest

latest

एनीमिया मुक्त मध्यप्रदेश, अभियान जिले में शुरू, समस्त गर्भवती महिलाओं की होगी रक्त जांच

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
जिले में कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम
शिवपुरी 15 नबम्बर 2022। एनीमिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए म.प्र. सरकार द्वारा आज विशेष अभियान गर्भवती महिलाओं में रक्त अल्पता की डिजीटल होम्योगिलोबिन मीटर से जांच का आज जिला स्तर पर शुभारंभ यूपीएचसी जबाहर कालोनी से पार्षद श्रीमती संगीता बाथम द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नारी का सम्मान, एनिमिया का निदान का नारा प्रसारित करते हुए म.प्र. सरकार ने शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं में रक्त अल्पता की जांच हेतु एनीमिया मुक्त म.प्र. कैम्पेन का शुभारंभ किया गया। जिसका जिला स्तर पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान ने कहा कि नारी यदि स्वस्थ्य होगी तो संतान भी स्वस्थ्य होगी। देखने में आ रहा है बडी संख्या में महिलाओं में रक्त की कमि आ रही है। जो गर्भ अवस्था के दौरान उन्हें खासी परेशानियां उत्पन्न करती है। रक्त अल्पता जहां मातृ मुत्यु का कारण बन सकती हैं वहीं शिशु मृत्यु, कमजोर शिशु होने का भी एक महत्वपूर्ण कारण है। रक्त अल्पता से बचने के लिए सरकार द्वारा वितरित की जा रही आयरन की टेबलेट गर्भबती महिलाओं का अवश्य खाना चाहिए। शासन के इस कार्य मेंहम सभी सहभागी बने और जहां कमजोर, ऐसी महिला जिसकी आंखों की पुतली सफेद दिखती हो उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भेजें।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका शिवपुरी की पार्षद श्रीमती संगीता बाथम ने कहा कि महिलाएं सबसे पहले जैसे ही गर्भवती हो अपना पंजीयन कराएं उसके बाद स्वास्थ्य विभाग सारी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर देगा। रक्त अल्पता एक भयानक समस्या है यह न केवल गर्भवस्था के दौरान बल्कि प्रसव के 45 दिन के बाद तक महिला के जीवन पर संकट खडा कर सकती है। कोई भी महिला चाहे वह गर्भवती हो या नही वह नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करा कर अपने रक्त की स्थिति का अवश्य परीक्षण कर ले।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश शर्मा व आभार प्रदर्शन डॉ शीतल प्रकाश व्यास ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से सुनील जैन, कुलदीप वर्मा, जितेन्द्र चंदबरिया, आशा आसमा खांन, मीनाक्षी जॉन, शिवकुमार जाटव, रेखा जाटव, आरती भदौरिया सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ और बडी संख्या में गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी।
कई जगह हुआ गर्भवती महिलाओं का रक्त परीक्षण
जिला स्तरीय शुभारंभ के साथ शिवपुरी जिले में अनेक स्थानों पर गर्भवती महिलाओं का डिजीटल होम्योगिलोबिन मीटर से रक्त परीक्षण प्रारंभ हो गया। आज जिला अस्पताल शिवपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा, खनियाधांना, पोहरी, आमोलपठा, कोलारस, खोड, लुकवासा में किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129