धमाका धर्म: ठाकुर बाबा समिति ने नगर में एक माह निकाली प्रभात फेरी, आज पुष्प वर्षा के साथ हुआ समापन, युवाओं ने की भागीदारी
शिवपुरी। धर्म के प्रति आस्था के जिले में यूं तो अनेक केंद्र हैं लेकिन नगर के पोहरी रोड स्थित ठाकुर बाबा मंदिर का भी इसमें अग्रणी स्थान हैं। ये वही स्थान है जहां मनी ने अब तक दो बार भागवत कथा कराई है। मंदिर की प्रमुख रूप से व्यवस्था पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर के हाथों में हैं जबकि सैकड़ों लोग इस ठाकुर बाबा समिति से जुड़े हैं। इसी क्रम में बीते महीने अक्तूबर की 10 तारीख से ठाकुर बाबा समिति द्वारा सनातन धर्म से जोड़ने एवं सभी धर्मों की एकता अखंडता के साथ शिवपुरी शहर की सुख शांति, समृद्धि हेतु कार्तिक मास में प्रभात फेरी प्रारंभ की गई। प्रभात फेरी में विशेष बात यह रही कि युवा बालको ने सनातन पोशाक धारण करके हरे रामा हरे कृष्णा के साथ शिवपुरी में प्रभु के नाम का संकीर्तन किया। माता बहनों का भी विशेष सहयोग रहा। समस्त शहरवासियों ने प्रभु के नाम का गुणगान बढ़-चढ़कर किया एवं समस्त शहरवासियों ने भव्य स्वागत भी किया। हाथीखाना में प्रभात फेरी के अंतिम दिवस 8 नवंबर को पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अर्धनागेश्वर मंदिर पर भी अर्ध नागेश्वर समिति द्वारा भव्य स्वागत किया। अंतिम दिवस की प्रभात फेरी में माता बहनों ने और सभी सज्जनों एवं विशेष रूप से युवा पीढ़ी ने मिलकर प्रभु के नाम का गुणगान किया। ठाकुर बाबा समिति हाथीखाना द्वारा शिवपुरी में सनातन धर्म से लोगों को जोड़ने की यह पहली पहल रही जिसमें समस्त शहरवासियों का सहयोग रहा। कार्तिक मास में निकली प्रभात फेरी में प्रतिदिन के अलग-अलग मार्ग रहे जिसमे, पोहरी रोड, पुलिस लाइन, शिव कॉलोनी, गौतम विहार, श्री राम कॉलोनी, सर्किट हाउस रोड, कस्टम गेट, न्यू ब्लॉक, टेकरी रोड, कोर्ट रोड, कमला गंज, माधव चौक, फिजिकल, दो बत्ती चौराहा, सिद्धेश्वर रोड, नीलगर चौराहा, पुरानी शिवपुरी, काली माता मंदिर झांसी रोड, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, महल कॉलोनी, कृष्ण पुरम, टोंगरा रोड, फतेहपुर, गुना ग्वालियर बायपास रोड, नवाब साहब और चंद्र कॉलोनी, सिटी सेंटर, पोहरी चौराहा, हाथी खाना, प्रभात फेरी बड़ी भव्यता के साथ निकाली गई। सभी शहर वासियों ने सहयोग किया एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके लिए ठाकुर बाबा मंदिर हाथी समिति धन्यवाद करती है। समस्त शहरवासियों के सहयोग के कारण ठाकुर बाबा मंदिर हाथीखाना समिति जीवन पर्यंत आपकी ऋणी रहेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें