
धमाका साहित्य कॉर्नर: मध्यप्रदेश लेखक संघ शिवपुरी ने हरिवल्लभ श्रीवास्तव के सम्मान में आयोजित की काव्यगोष्ठी
शिवपुरी। मध्यप्रदेश लेखक संघ शिवपुरी ने विगत दिवस शाम को हरिवल्लभ श्रीवास्तव जी के सम्मान में दुर्गामठ, शिवपुरी पर एक काव्यगोष्ठी आयोजित की। इसके मुख्य अतिथि श्रीहरिवल्लभ श्रीवास्तव जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.श्री लखन लाल खरे जी ने की। उपस्थित सभी काव्यसाधकों ने श्री हरिवल्लभ जी का माला पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि व अध्यक्ष जी ने माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन किया तदोपरांत सभी ने अपनी पसंदीदा कविताओं का पाठ किया। कवि गोष्ठी का संचालन श्रीदिनेश वशिष्ठ जी ने किया। कार्यक्रम में श्री लखन लाल खरे जी, श्रीदिनेश वशिष्ठ जी, श्रीयोगेंद्र बाबू शुक्ल जी, श्रीबसंत श्रीवास्तव जी, श्रीराकेश भटनागर जी, श्री महेंद्र अग्रवाल जी, श्री मुकेश अनुरागी, श्री राजकुमारचौहान भारतीय जी, श्री अजय अविराम जी, श्री बलराम जी तथा श्रीशरद गोस्वामी जी आदि ने कविताएं पढ़ी और उसके बाद जीभर के श्री हरिवल्लभ जी श्रीवास्तव जी को सुना। अंत में संस्था की ओर से सभी आमंत्रित लोगों का आभार राजकुमार चौहान ने व्यक्त किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें