शिवपुरी। शिवपुरी झांसी रोड की खराब हालत को लेकर नगर के वरिष्ठ और धाकड़ एडवोकेट विजय तिवारी ने बीते रोज लोनिवि के प्रमुख सचिव को वैधानिक पत्र भेजा था। सड़क की बेहद खराब हालत को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया था। लोगों की परेशानी का जिक्र किया था। नवीन निर्माण की मंथर गति पर सवाल उठाते हुए सड़क को चलने लायक बनाने की भी बात कही थी। जिसके बाद आज कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र यादव, लोक निर्माण विभाग सम्भाग 4. शिवपुरी (म०प्र०) ने एडवोकेट तिवारी को सड़क के निर्माण को लेकर प्रतिवेदन भेजा है। जिसमें लिखा हैं की
1 शिवपुरी झाँसी मार्ग के कि.मी. 10 से 24 तक निर्धारित निर्माण एजेंसी द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो प्रगतिरत है।
2. कि.मी. 2.4 से कि.मी. 7.5 तक मार्ग का मरम्मत कार्य पूर्ण कर गड्डेरहित कर दिया गया है जो वर्तमान में मोटरेवल है।
3 कि.मी. 7.5 से 10.0 तक का मरम्मत कार्य प्रगतिरत है जो दो सप्ताह में पूर्ण कर दिया जावेगा।
4 कि.मी.11.0 से 14.0 तक का मरम्मत कार्य पूर्ण कर दिया गया है एवं मार्ग आवागमन हेतु मोटरेवल है।
कुल मिलाकर लोनिवि ने एडवोकेट तिवारी के पत्र को वजन से लिया हैं। इस खबर को धमाका ने उसी वजनदार तरीके से उठाया था जिस तरह से सदैव जनहित के मुद्दे धमाका उठाता हैं। एक तरह से एडवोकेट तिवारी की यह जनहित में बड़ी विजय हैं। धमाका को भी कुछ हद तक इसका श्रेय जाता हैं। जिसे हम खबर का असर भी कह सकते हैं।
ठिगड़ों से स्थाई इलाज नहीं, सड़क खोदी, गिट्टी परेशानी
इधर धमाका ने इसी सड़क पर नजर बनाए रखी हैं। लोनिवि ने भले ही एडवोकेट तिवारी जी को प्रतिवेदन देकर अपने जवाब देने की इतिश्री कर ली लेकिन एडवोकेट तिवारी के साथ धमाका झांसी शिवपुरी रोड को पूरी तरह ठीक न होने तक लिखेगा। बता दें की झांसी तिराहा के पास सड़क अभी भी खराब हैं। ईदगाह के सामने, फिर विजय सिंह चौहान के निवास के पहले सड़क बेहद खराब हैं। इस जगह पर सड़क की खुदाई कर दी गई हैं जिससे गिट्टी बाहर आने से वाहन चलाना मुश्किल हो गया हैं। हालाकि लोनिवि ने किमी का हवाला देते हुए कुछ हिस्से को एक सप्ताह में दुरुस्त करने कहा हैं। देखते हैं इन जगहों पर क्या होता हैं। दूसरी बात अभी हवाई पट्टी से घसारई तक सड़क में गड्ढों में भराव किया गया हैं। इसकी क्वालिटी भी देखनी बाकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें