Responsive Ad Slot

Latest

latest

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को महिला थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से किया गिरफ्तार

बुधवार, 16 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
गुना। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को महिला थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया हैं। बता दें की 17 अक्टूबर 2022 को जिले की एक युवती द्वारा महिला थाना गुना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टुन्जी उर्फ कादर खान निवासी ग्वालियर के साथ वर्ष 2020 में उसकी सगाई हुई थीं, कुछ पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उस समय उनका निकाह नहीं हो पाया, लेकिन उसकी टुन्नी से बात होती रहती थी, इसी बीच टुन्नी द्वारा उससे शादी कर लेने का झांसा देकर उसके साथ अलग-अलग जगहों पर कई बार गलत काम किया और उसने जब भी टुन्नी से शादी के लिए कहा तो वह टालता रहा और दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को उसने किसी अन्य लडकी से शादी कर ली। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी टुल्ली उर्फ कादर खान निवासी ग्वालियर के विरुद्ध महिला थाना गुना में अप.क्र. 41/22 धारा 376(2)(N) भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा महिला एवं बच्चियों पर घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु दिये जा रहे निर्देशों के क्रम में महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत द्वारा अपनी टीम के साथप्रकरण के आरोपी की सघनता से तलाश की गई और जिसकी तलाश में ग्वालियर में उसके घर व रिस्तेदारी में दबिशें दी गई, लेकिन जो पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपी टुन्नी खांन की गिरफ्तारी हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधानों के माध्यम से आरोपी तलाश की गई तो जिसके उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के ग्राम मौहम्मदाबाद में पता चलने पर महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत हमराह बल के साथ फिरोजाबाद के लिये रवाना हुई और जहां आरोपी की तलाश की गई और गत दिनांक 15 नवम्बर 2022 को ग्राम मौहम्मदाबाद जिला फिरोजाबाद उप्र से फरार आरोपी टुन्नी उर्फ कादर खान पुत्र नन्ने खांन उम्र 37 साल निवासी लवकडवाला पुल, ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया गया।
दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत, सउनि संजय शिवहरे, आरक्षक रतन जाटव, महिला आरक्षक निशा शर्मा एवं महिला आरक्षक रानी रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही हैं। बता दें की सउनि संजय शिवहरे शिवपुरी जिले में पदस्थ रहे हैं और उल्लेखनीय कार्यों को लेकर उन्हें पुरस्कृत किया जाता रहा हैं। 
लगातार कारवाई के निर्देश
गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में महिलाओं एवं बच्चियों पर घटित अपराधों में त्वरित व सख्त कार्यवाही हेतु अपने अधीनस्थों को निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत एवं टीम द्वारा एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे • आरोपी को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129