लेकिन भोपाल में धधक उठी थी ज्वाला
बीजेपी नेता मुकेश चौहान ने बताया की जिले में पुलिस के आला अधिकारी ने भले पटरी से उतरी रेल वापस लाई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चौहान बेहद गुस्से में थे। उनके साथी सड़क पर उतरने की तैयारी में जुट गए। तब भोपाल में आज आयोजित बड़ी बैठक में शिवपुरी का कोतवाली कांड दमदारी से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने उठाया। जिनके हाथ मेडिकल कॉलेज डॉक्टर कांड के होम में जले हुए हैं। उन्होंने सीधे बड़े नेताओं के संज्ञान में मामला लाया जिसके नतीजे में टी आई सुनील खेमरिया को लाइन अटैच किया गया हैं। बता दें की मुकेश चौहान बीजेपी सहित आरएसएस के सक्रिय सद्स्य रहे हैं। भाजयुमो अध्यक्ष से लेकर सांसद प्रतिनिधि हैं। पार्टी की अंदरूनी प्रबंधन की रीढ़ हैं जिनके विरुद्ध सीधे केस दर्ज किया जाना आश्चर्य का विषय हैं वो भी तब वे उस जगह मोजूद ही नहीं थे। हालाकि इसके पहले भी कुछ मामलों में कोतवाली की चाल शिथिल नजर आ रही थी।
बड़ा बम भी फटने के आसार
जिले में इस धधकी ज्वाला में बड़ा बम भी फटने के आसार हैं। भोपाल तक सुनाई दी कोतवाली कांड की आवाज के साथ कई अन्य पिछली बातें भी इसी स्टोरी के साथ सल्तनत में पेश हुई हैं, ऐसा खबरी का कहना हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें