नरवर। उपयंत्रियों एवं विभागीय अधिकारियों को CEO जिप ने निर्देश देते हुए कहा हैं कि, आवास की मज़दूरी का समय पर भुगतान हो वर्ना कारवाई के लिए तैयार रहें।
मंगलवार को सी ई ओ श्री उमराव सिंह मरावी ज़िला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत नरवर में उपयंत्रियों एवं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा की गयी।
सी ई ओ द्वारा निर्देशित किया गया कि आवास योजना के हितग्राहियों को मज़दूरी की राशि का भुगतान समय पर हो तथा आवास पूर्ण कराने में नोडल अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें । इसके अतिरिक्त सी ई ओ द्वारा मनरेगा कार्य पूर्णतः, लेबर नियोजन तथा श्रम सामग्री अनुपात की समीक्षा भी गयी
आवास पूर्ण न कराने एवं आवास हितग्राही को मज़दूरी भुगतान न करने कारण ग्राम पंचायत करही हतेडा ग्वालिया दोनी छितरी खड़ीचा खुदावली राजपुर ख्ख्यावदा नैनागिर पनानेर टोरियाखुर्द कालीपहाड़ी रोनिजा के ग्राम रोज़गार सहायक एवं सचिव को नरवर केम्प में कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण माँगा गया है अन्यथा 03 दिवस में कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गयी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें