
सीएम हेल्पलाइन में पंकज ने की पूर्व CMO अजीज खान की शिकायत, हुआ असर
बैराड़। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत का असर सामने आया है। शिकायतकर्ता पंकज भदकारिया ने पूर्व सीएमओ नगर परिषद के सीएमओ अजीज खान की शिकायत की थी। जिसमें गलत ढंग से गणना पत्रक तैयार करने का हवाला दिया था। बताया था की 300 दिवस की जगह 270 दिन ही शामिल होना थे। जिसके बाद शिकायत सही निकली पर पंकज की शिकायत असर हो गया हैं।पंकज ने बताया की अब अजीज 270 दिवस पर सिमट गए हैं। बता दें की नगर परिषद विजयपुर जिला श्योपुर में 30 दिवस का अजिर्त अवकाश नगदीकरण का लाभ भी ले चुके थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें