ग्वालियर। मुरैना जिले के नूराबाद से अपराध की शुरुआत करने वाला साथ हजार का इनामी डाकू गुड्डा गुर्जर शॉर्ट एनकाउंटर में ग्वालियर की क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। पेर में गोली लगने से घायल डकैत के दो साथी भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं। गुड्डा से पुलिस का सामना घाटीगांव के बसोटा में हुआ। जिसमें उसे दबोच लिया गया। इस सफलता की पुष्टि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने की हैं। एडीजी डी श्रीनिवास के अनुसार पुलिस इस इलाके में डकैत गुड्डा गुर्जर की सूचना मिली थी। जिसके बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच, घाटीगांव पुलिस के साथ जंगल पहुंची सर्चिंग की तो बसोटा के जंगल में पुलिस और डकैत के बीच आमने सामने फायरिंग में उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस चंबल के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के 4 परिजनों को गिरफ्तार कर चुकी हैं जिन्हे मोबाइल से लोकेशन लेकर पकड़ा गया। गुड्डा की हिस्ट्री को याद करें तो उसने सबसे पहले नूराबाद के गांव में एक व्यक्ति की हत्या की फिर फरार हो गया था। फरारी के दौरान उसने अपनी गैंग बनाई। वह तब सुर्खियों में आया जब पहाड़गढ़ क्षेत्र के एक व्यक्ति की लड़की से उसने शादी का प्रस्ताव रखा। जब लड़की के पिता ने इंकार कर दिया तो उसने लड़की को उठा ले जाने व जान से मारने की धमकी दी थी। नवंबर 2019 में उसने शिवपुरी जिले के डोंगरी गांव व उसके आस-पास की पत्थर खदानों के मालिकों से टेरर टैक्स मांगना शुरू किया। खदान संचालकों की छाती पर बंदूक रखकर उनसे 10 लाख रुपए मांगे। बाद में खदान संचालकों ने उसे हर माह दो लाख रुपए देने शुरू कर दिए थे। उसने 500 रुपए से शुरुआत की थी।
सीएम शिवराज ने कहा करो सफाया
गुड्डा के दिन उसी दिन से खराब हो गए जिस दिन उसने चांचुल गांव को खाली करने का फरमान सुनाया और लोगों को धमकाया। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि डकैत गुड्डा गुर्जर के कारण प्रदेश की छवि खराब हो रही है। उसका तुरंत सफाया करो। CM के आदेश के बाद ग्वालियर-चंबल पुलिस एक्शन में आ गई। तब से लगातार उसे जंगलों और बीहड़ों में सर्च किया जा रहा था। इधर शिवपुरी एसपी राजेश चंदेल भी उसकी तलाश में थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें