
धमाका डिफरेंट: बैंक की जमा पर्ची पर राजू कश्यप ने लिखा कुछ ऐसा कि वायरल हो गई Funny Bankslip
मुरादाबाद। सोशल जमाने में कोई चीज परदे में नहीं रही। अगर किसी एक के हाथ कोई चीज लगी तो समझिए वायरल हो गई। इसी तरह की एक बैंक जमा पर्ची धड्डले से वायरल हो रही हैं। पर्ची बेशक पुरानी हैं लेकिन राजू कश्यप भईया के नाम वाली ये पर्ची सोशल मीडिया में बराबर क्रेज बनाए हुए हैं। दरअसल बैंक में पैसे जमा करने वाली ये Funny Bankslip फन्नी बैंक स्लिप सोशल मीडिया पर तब वायरल हुई जब एक व्यक्ति राजू कश्यप बैंक में पैसे जमा कराने के लिए गया था, लेकिन वहां पर जो हुआ उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हां, राजू ने जमापर्ची को भरते वक्त सब कुछ सही लिखा, लेकिन जब उसने स्लिप पर राशि को भरा तो उसने तुला राशि लिख दिया। यह लिखने के बाद खाताधारक ने स्लिप और एक हजार रुपये जमा करने बैंककर्मी को दिए लेकिन जरा जरा सी बात पर थानेदारी दिखाने वाले इस बैंक कर्मी ने इस भूल पर ध्यान ही नहीं दिया बल्कि दिए गए पैसों को जमा कर लिया और मुहर लगाकर वापसी पर्ची दे दी। लेकिन तुला राशि लिखी ये पर्ची किसी के हाथ लग गई और खूब वायरल हो रही हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें