शिवपुरी। सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी की जयंती 8 नवंबर को मनाई जाएगी। गुरु नानक देव जी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है। शिवपुरी नगर के गुरुद्वारा में धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया हैं। एक रात पहले ही गुरुद्वारा रोशनी से जगमगा उठा। गुरु नानक देव जी ने कई ऐसी बातें बताई है, जो प्रेम, भक्ति और आपसी भाई चारें का संदेश देती हैं।हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को ही गुरु नानक देव जी मनाई जाती है। इस दिन समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी या गुरुद्वारा में सुबह पाठ के साथ होती है।गुरु नानक जयंती से दो दिन पहले 48 घंटों तक गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है। गुरु पर्व से एक दिन पहले, पंज प्यारे (पांच प्यारे) के नेतृत्व में नागरकीर्तन का आयोजन किया जाता है। जुलूस के समय गुरु ग्रंथ साहिब को एक पालकी में ले जाया जाता है और लोग भजन गाते हुए पालकी को ले जाते हैं। इसके बाद गुरुद्वारों में लंगर आयोजित किया जाता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें