Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: ITBP करैरा के निरीक्षक गजाधर की दुर्घटना में हुई थी मौत, प्रदेश में सबसे अधिक मिली लोक अदालत में 72 लाख क्षतिपूर्ति राशि, परिवार ने जीती लंबी लड़ाई, पत्नी अनीता की आंखों से बह निकली अश्रु धारा

शनिवार, 12 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के जिला न्यायालय में शनिवार 12 नवंबर को लोक अदालत में 72 लाख क्षतिपूर्ति राशि एक क्लेम प्रकरण में प्रदान की गई हैं, अभिभाषकों के अनुसार यह अभी तक की सर्वाधिक क्षतिपूर्ति राशि हैं जो लोक अदालत में प्रदेश में सबसे अधिक हैं। बता दें की ITBP आई टी बी पी. करैरा में कार्यरत निरीक्षक गजाधर अहिरवार की वाहन दुर्घटना में दिनांक 04.07.21 को मृत्यु हो गयी थी जिसकी क्षतिपूर्ति हेतु मृतक गजाधर की पत्नि अनीता
अहिरवार व पुत्र मुकेश सिंह एवं पुत्री शिवानीसिंह द्वारा अपने अधिवक्ताद्वय श्री मनीष कुमार मित्तल एवं श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव के द्वारा न्यायालय एमएसीटी शिवपुरी के समक्ष क्षतिपूर्ति क्लेम दावा प्रस्तुत किया गया जिसमें टक्कर मारने वाले वाहन की बीमा कंपनी बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कं. लि. की ओर से श्री दिलीप गोयल को अपना अधिवक्ता नियुक्त किया
गया था जिसमें बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री दिलीप गोयल एवं आवेदकगण के अधिवक्ताद्वय श्री मनीष कुमार मित्तल एवं श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव के अथक प्रयास से कई दिनों तक लगातार बैठक कर तथा बीमा कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अजय सेंगर के अथक प्रयासों से उक्त प्रकरण में बीमा कंपनी द्वारा आवेदकगण को 72 लाख की
क्षतिपूर्ति राशि लोक अदालत के माध्यम से दी गयी है। अभिभाषकों के अनुसार शिवपुरी न्यायालय में किसी क्लेम प्रकरण में अभी तक की यह सबसे अधिक राशि है जो क्षतिपूर्ति के रूप में आवेदकगण को अदा की गयी है। उक्त प्रकरण लोक अदालत के लिए एक नजीर है जिसके लिए माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता एवं सचिव विधिक सहायता अधिकरण अर्चना सिंह (जिला न्यायाधीश ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त प्रकरण लोकअदालत के माध्यम से निराकृत होने पर सभी अधिवक्तागण की ओर से माननीय अधिकारीद्वय का आभार व्यक्त किया गया। आवेदकगण की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ताद्वय श्री मनीष कुमार मित्तल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पत्नी अनीता की आंखों से बह निकली अश्रुधारा
एक तो पति की मौत ऊपर से आर्थिक राशि के लिए कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ने के चलते निरीक्षक की पत्नी अनीता पूरी तरह टूट गई जब आज सफलता मिली
तो उनकी आंखों से आंसू बह निकले। बाद में उनकी बेटी शिवानी ने प्रेस से बात की और कहा की एक इंसान जिंदगी से चले गए उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी। 
जिला अभिभाषक अध्यक्ष ने कहा बड़ा मामला
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शेलेंद्र समाधियां ने कहा की उनके कार्यकाल में यह अब तक की बड़ी सफलता हैं। उन्होंने अपने साथी वकीलों को बधाई दी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129