
धमाका ग्रेट: शिवपुरी की सरकारी ITI में 41 युवाओं में से 20 काबिल का हुआ चयन
शिवपुरी। शासन के निर्देशानुसार एवं कौशल विकास संचालनालय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17 नवंबर 2022 को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में एकदिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 65 आवेदकों ने पंजीयन किया जिसमें 3 प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न व्यवसायों के लिए कुल 41 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया । आमंत्रित कंपनी पटेल मोटर्स शिवपुरी मैं कुल 06, आईसेक्ट एडुवांटेज में कुल 15, आईसर अकैडमी शिवपुरी मैं कुल 20 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक चयन किया| प्राचार्य श्री एनके मंदसौरवाले एवं कैंपस प्रभारी श्री एमपी पाठक ने सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी I

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें