मुंबई। भारत में कभी संयुक्त परिवार (Joint Family) का बोलबाला रहा। सुख दुख मिलकर सहजता से बांटने की बात हो या उत्सव त्यौहार सभी कुछ सयुक्त परिवार अलग ढंग से मनाते थे। धीरे धीरे इन परिवारों के टूटने का सिलसिला शुरू हुआ और अब कहीं से सयुक्त परिवार की जानकारी मिले तो वो खबर बन जाती हैं। हम ऐसी ही एक जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल महाराष्ट्र के सोलापुर का एक परिवार इन दिनों छाया हुआ है। इस संयुक्त परिवार (Joint Family) में कुल 72 सदस्य हैं, जो एक छत के नीचे साथ साथ और हंसी-खुशी रहते हैं। इस परिवार की पहचान दोईजोडे परिवार की हैं। बताते हैं की करीब 1200 रुपये की सब्जी प्रतिदिन इस परिवार में उपयोग की जाती हैं। साथ ही 10 लीटर दूध प्रतिदिन लगता है। कर्नाटक से आकर महाराष्ट्र में बसे दोईजोडे परिवार लगभग 100 साल पहले सोलापुर आया था। इस व्यापारी परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ, एक घर में रहती हैं। परिवार की महिला सदस्यों का कहना है शुरुआत में वो परिवार में सदस्यों की संख्या से डरती थीं, लेकिन अब वो इसमें घुल मिल गई हैं। परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ, एक घर में रहता हैं। दोईजोडे परिवार का वीडियो ट्विटर पर @Ananth_IRAS यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को BBC ने शूट किया है। यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'एक भारतीय संयुक्त परिवार की सुंदरता'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें