शिवपुरी। शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा साक्षी राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविर में जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करके लौट आई हैं। बीते रोज राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविर धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में शामिल होकर लौटी साक्षी शिवपुरी से अकेली छात्रा हैं जिसने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
रासेयो जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एस एस खंडेलवाल ने बताया कि यह शिविर भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला के मैकलोडगंज में आयोजित किया गया था। शिविर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दिखाई । साक्षी ने इस शिविर में प्रतिभागिता कर शिवपुरी के साथ साथ मध्य प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है।मध्य प्रदेश से इस शिविर के लिए कुछ ही छात्र छात्राओं का चयन होता है जिसमे जीवाजी विश्वविद्यालय से साक्षी गुप्ता का चयन हुआ यह हमारे शिवपुरी के लिए गौरव की बात है। साक्षी के लौटने पर पीजी महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार एवं रा से यों कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार शाक्य, डॉपल्लवी शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उनके साथी स्वयंसेवक सौरभ भार्गव , प्रद्युम्न गोस्वामी , पीयूष जैन, आदर्श जैन उनके परिवार जनों ने उन्हें बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें