ये कहना हैं लोगों का
पिछले एक माह से जो भी वाहन ट्रांसफर हो रहे हैं या रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं या लाइसेंस बन रहे हैं उनके कार्ड इश्यू नहीं हो रहे हैं। सैकड़ों फाइल पेंडिंग पड़ी हैं जिनके RC CARD लोगों को नहीं मिले हैं और लोग अपने कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।
इन परेशानियों पर भी जरा कीजिए गौर
इन दिनों त्योहार के चलते जगह-जगह वाहनों की चेकिंग हो रही है जिसमें रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं होने पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी लेने पर पता चला है कि जिस स्मार्ट चिप कंपनी से आरटीओ विभाग का कॉन्ट्रैक्ट था उसका टेंडर दिसंबर में समाप्त हो रहा है इसलिए उसने नए कार्ड बनाने से मना कर दिया है और आरटीओ विभाग ने पिछले एक माह में कोई वैकल्पिक व्यवस्था अभी तक नहीं की है इसके कारण लोग अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए परेशान हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें