शिवपुरी। राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन दोपहर बाद 14 व 17 बालक-बालिका आयु वर्ग के कुल 12 लीग मुकाबले फिजिकल कॉलेज के तीन ग्राउंड पर खेले गए। इन मुकाबलों में से कुछ मैच बेहद कांटे की टक्कर के रहे तो कुछ में प्रतिद्वंदी को विजेता टीम ने एकतरफा पछाडा।चारों वर्ग में हुए तीन-तीन मैच
पहले दिन खेले गए मैचों की बात करें तो बालक 17 वर्ष वर्ग में जनजातीय विकास संभाग को उज्जैन ने 14 के मुकाबले 10 गोल से हराया। जबकि ग्वालियर ने नर्मदा पुरम को 14-10 से शिकस्त दी वहीं इंदौर ने जबलपुर को एक तरफा मुकाबले में 11-0 से हराया। इसी तरह बालिका 17 वर्ष वर्ग में भोपाल ने नर्मदा पुरम को 2-1 तो सागर ने जबलपुर को 10-5 से जबकि इंदौर ने रीवा को 8-1 से पराजित किया। बालक 14 वर्ग में रीवा ने जबलपुर को 8-6, जनजातीय विकास ने इंदौर को 8-4, नर्मदा पुरम ने सागर को 13-9 से मात दी। जबकि बालिका 14 वर्ष वर्ग में जनजाति विकास ने इंदौर को 7-1 से, भोपाल ने जबलपुर को 2-0 से व उज्जैन ने रीवा को 2-0 से पराजित किया। शनिवार को भी लीग मुकाबले खेले जाएंगे जो सुबह 8:00 बजे थे शुरू होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें